Kedarnath: केदारनाथ यात्रा के दौरान खच्चर को सिगरेट पिलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बेजुबान जानवर को संभाविक गांजे से भरी हुई सिगरेट पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद खच्चर के मालिक को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें… MP NEWS: एमपी में नहीं थम रहे लव जिहाद के मामले, हिंदू विधवा महिला से निकाह का दबाव बना रहा था मुस्लिम युवक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक ने कस कर खच्चर का मुंह और एक नथुना पकड़ा हुआ है, जबकि दूसरा व्यक्ति उसके दूसरे नथुने से उसे जबरदस्ती सिगरेट पिलाने का प्रयास कर रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसा जानवर को नशे में करने के लिए किया जा रहा है ताकि उससे और अधिक काम लिया जा सके। बता दें कि केदारनाथ धाम तक जाने वाले पैदल रास्ते में श्रद्धालुओं और उनके सामान को ढोने के लिए घोड़े और खच्चरों का इस्तेमाल किया जाता है।
#Uttrakhand Some people are making a horse smoke weed forcefully at the trek of Kedarnath temple.@uttarakhandcops @DehradunPolice @RudraprayagPol @AshokKumar_IPS
should look into this matter and find the culprit behind thispic.twitter.com/yyX1BNMiLk— Himanshi Mehra (@manshi_mehra_) June 23, 2023
खच्चर मालिक को किया गया गिरफ्तार
वीडियो सामने आने के बाद सोनप्रयाग पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए खच्चर मालिक राकेश सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है। सोनप्रयाग पुलिस थाने के निरीक्षक सुरेश चंद्र बलूनी ने बताया कि रूद्रप्रयाग की जिला पुलिस ने पाया कि यह घटना हाल ही में 16 किलोमीटर लंबे पैदल रास्ते पर छोटी लिंचोली के पास स्थित थारू शिविर में हुई। खच्चर मालिक राकेश सिंह रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें… Bhopal RTO: रिश्वतखोरी मामले में शिवराज सरकार का एक्शन, संजय तिवारी और अनपा खान पर हुई बड़ी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि रावत के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या सिगरेट में गांजा या इस प्रकार का कोई और नशीला पदार्थ भरा हुआ था, निरीक्षक सुरेश चंद्र ने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि इस वर्ष 25 अप्रैल को केदारनाथ यात्रा की शुरूआत हुई थी और करीब दो माह की इस अवधि में पुलिस ने घोड़े-खच्चरों के प्रति क्रूरता के संबंध में 14 मामले दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें… Online Shopping: चार साल पहले किया था ऑर्डर, बैन हुई कंपनी, अब जाकर हुई डिलीवरी