Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां एक दिन पहले ही एक सिख व्यक्ति पर हमले की घटना सामने आई थी। वहीं, अब बार फिर पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar) में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें… Ujjain News: उज्जैनवासियों के लिए महाकाल दर्शन की नई व्यवस्था लागू, इन द्वारों से पाएंगे प्रवेश
मृतक की पहचान मनमोहन सिंह के रूप में हुई है। वह पेशे से व्यापारी है। एसपी सिटी अब्दुल सलाम खालिद ने कहा कि घटना रात करीब 8 बजे की है जब पीड़िता गुलदारा चौक स्थित अपने घर जा रही थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
Pakistan : A Sikh man Manmohan Singh (32) has been shot dead by 2 bike-borne radical Islamist on Saturday in Rashidgarhi Bazaar of Peshawar in Pak-occupied Khyber Pakhtunkhwa province
It is the 2nd targeted attack in last 2 days on minorities !
Similarly, On Friday, Tarlok… pic.twitter.com/3hvlvDdAQb
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) June 25, 2023
एसपी सिटी अब्दुल ने आगे बताया कि अपराधी मौके से भाग गए। फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या हत्या एक साजिश के तहत की गई थी या फिर कुछ और।
यह भी पढ़ें… New Smartwatches: ब्लूटूथ कॉलिंग, एमोलेड डिस्प्ले और शानदार बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच
शुक्रवार को भी सिख व्यक्ति पर हुआ था हमला
इससे पहले शुक्रवार को भी एक सिख दुकानदार को हथियारबंद लोगों ने निशाना बनाया था। पेशावर के गुलदारा चौक के पास ही तारलोक सिंह पर हमला कर दिया गया था। हालांकि, गनीमत रही कि सिंह के पैर में गोली लगी थी। इस वजह से चिकित्सा उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। मामले में जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें…
Husband Wife News: मामूली विवाद पर गुस्साई पत्नी ने पति की डंडे से की धुनाई, कर दिया लहूलुहान
Russia Wagner Army: रूस में नहीं होगा तख्तापलट, देश छोड़ बेलारूस जाएगी वैगनर सेना