मंडला। मध्यप्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया कि आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में बीजेपी शासित मध्य प्रदेश देश में सबसे आगे है। कमलनाथ ने मंडला में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज आप केंद्र सरकार के आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में देश में सबसे आगे है। मंडला की जनता इस बात की गवाह है।’’
पलायन करने के लिए मजबूर- कमललाथ
उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों में बीजेपी सरकार ने प्रदेश के युवाओं और आदिवासियों का भविष्य चौपट कर दिया है। कमलनाथ ने कहा कि आज आदिवासी बहुल मंडला का युवा ही नहीं, हर परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है तथा मंडला को पलायन की राजधानी बना दिया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए बने पेसा कानून में भी भर्ती घोटाला इस सरकार ने कर दिया।
कमललाथ ने किया वादा
कमलनाथ ने कहा, ‘‘आज प्रदेश में नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के तो मैं पूछता हूं सीएम शिवराज आप किस काम के। सीएम शिवराज आपने आखिर प्रदेश को दिया क्या है। आपने महंगाई दी, भ्रष्टाचार दिया, बेरोजगारी, महंगी बिजली, लाचार स्वास्थ्य, सड़कों पर गड्ढे दिए और इससे बड़ी बात घर-घर में शराब दी।’’
Shahdol News: 27 जून को शहडोल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तखत पर बैठकर संवाद करेंगे
कमललाथ ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि हमारी सरकार बनने पर हम बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने की दिशा में कार्य करेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि मुझे आप सभी पर विश्वास है कि सच्चाई का साथ देकर देश की संस्कृति के रक्षक बनेंगे और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।
ये भी पढ़े :
UP News: भदोही में अम्बेडकर प्रतिमा हटाने पहुंची टीम पर पथराव, जानें पूरा मामला
UP News: भदोही में अम्बेडकर प्रतिमा हटाने पहुंची टीम पर पथराव, जानें पूरा मामला
Indore Bazar News: सोना-चांदी के भाव बढ़े, मूंग दाल के भाव में कमी, सोयाबीन रिफाइंड तेल महंगा
Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चों के बारे में बड़ा दावा