New Invention: जब भी किसी को बुखार होता है, तो सबसे पहले इंसान के दिमाग में एक ही चीज आता है, वह है थर्मामीटर। जिसके मदद से यह पता किया जाता है की कितना बुखार है। अब थर्मामीटर को रिप्लेस करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है, जो smartphone को थर्मामीटर में बदल देगा। बता दें, वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने एक ऐप तैयार किया है जो आपके smartphone को पूरी तरह से थर्मामीटर में बदल देगा।
Smartphone को थर्मामीटर में बदल देने वाले इस ऐप का नाम वैज्ञानिकों ने फीवरफोन (FeverPhone) रखा है। यह पूरी तरह से थर्मामीटर के जैसे काम करता है और अगर आपको बुखार है तो फीवरफोन (FeverPhone) के जरिए आप अपने smartphone से ही बिना थर्मामीटर यूज किए टेम्परेचर नाप सकते हैं।
यह भी पढ़े : CG News: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, पढ़िए छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें
फीवरफोन कैसे करता है वर्क
वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स द्वारा बनाया गया यह ऐप smartphone की टचस्क्रीन का प्रयोग करता है और बॉडी टेम्परेचर के डाटा को बताने के लिए बैटरी टेंपरेचर सेंसर इस्तेमाल करता है। इस ऐप को बनाने में भारतीय मूल के एक प्रोफेसर ने भी अहम भूमिका निभाई है।
37 मरीजों पर हुआ ट्रायल
रिपोर्ट की मानें तो फीवरफोन (FeverPhone) सही से काम करता है या नही, इसे परखने के लिए करीब 37 मरीजों का टेम्परेचर इस ऐप से नापा गया, जो थर्मामीटरों के मुकाबले ज्यादा सटीक साबित हुआ। यह पहला ऐसा ऐप है जो इंसान के टेम्परेचर को मोबाइल फोन के स्क्रीन और बैटरी सेंसर का उपयोग करके बिलकुल सटीक जानकारी देने में सफल रहा है।
इस स्टडी जर्नल को प्रोसिडिंग्स ऑफ द ACM में पब्लिश किया गया है, जिसमे कहा गया है कि ऐप के व्यापक इस्तेमाल से और भी इससे सम्बंधित डाटा जुटाना जरूरी है।
ऐसे किया गया यूज ऐप
जिन 37 मरीजों पर फीवरफोन ऐप का इस्तेमाल किया गया, उन्होंने ने 90 सेकंड तक फोन के टचस्क्रीन को अपने माथे पर लगाया। जिसके बाद फीवरफोन ऐप ने लगभग 0.23 डिग्री सेल्सियस के एवरेज एरर के साथ उनके तपमान का रिजल्ट दिया।
ये भी पढ़ें:
New Smartphone: 50MP कैमरा और सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द ही बाजार में आएगा यह फोन
New Delhi: मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, अर्द्धसैनिक बल की हुई तैनाती