Assam News: असम में आई बाढ़ ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। राज्य के कई इलाकों में रुक-रुक हो रही बारिश ने बाढ़ को और विकराल रूप दे दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बाढ़ ने एक लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है।
यह भी पढ़ें… MP Weather Update: मध्यप्रदेश में चक्रवात बिपरजॉय का असर खत्म, इन जिलों में होगी बारिश
इन जिलों में बाढ़ ने मचाई तबाही
आपको बता दें, कि बाढ़ से असम के बक्सा, बारपेटा, दरांग, धेमाजी, धुबरी, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिले प्रभावित है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक असम के कई जिलों में ‘अत्यंत भारी’ से ‘अत्यधिक भारी’ बारिश का अनुमान जताया है।
बुजुर्ग का बहा घर
बता दें कि असम के नलबाड़ी के मोइरारंगा गांव में लगातार बारिश के कारण घर पानी में बह गया। 70 वर्षीय ज्योतिष राजबोंगशी ने रोते हुए कहा, “इस बाढ़ के कारण मैंने सब कुछ खो दिया है। घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। मैं अब अपनी पत्नी के साथ इसी तटबंध पर रह रहा हूं। हम घर से कुछ भी नहीं निकाल सके।”
#WATCH | An elderly man breaks down after his house was damaged due to incessant rainfall in Moiraranga village of Nalbari, Assam
“I have lost everything because of this flood. All household items have been damaged. I am living with my wife on this embankment now. We could not… pic.twitter.com/B6jV6IClgG
— ANI (@ANI) June 22, 2023
एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार, असम के कई जिलों में आई बाढ़ की वजह से 1,19,800 लोग प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा नलबाड़ी जिले में लगभग 45,000 लोग इससे जूझ रहे हैं। इसके बाद बक्सा में 26,500 और लखीमपुर में 25,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, राज्य सरकार ने 14 राहत शिविर बनाए है, जिसमें 2,091 लोगों ने शरण ली है जबकि 5 जिलों में 17 राहत वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं।
अंत में बताते चलें कि असम में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए सेना, अर्द्धसैनिक बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), अग्निशमन और आपातकालीन सेवा समेत एनजीओ भी लगे हुए है।
यह भी पढ़ें… Bollywood News: फिल्म ‘वेदा’ में आएंगे नजर जॉन अब्राहम और शारवरी , जानें कहा हो रही है फिल्म की सूटिंग