बेंगलुरु: क्रिकेट में भारत-पाक के मैच और उसके रोमांच को लेकर बात की जाती है। लेकिन जब फुटबॉल में दोनों देश आमने-सामने थे तो मैच कम रोचक नहीं था। इस समय भारत में फुटबॉल टूर्नामेंट सैफ कप का आयोजन हो रहा है। इसमें सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम का पहले ही मैच में सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से था। इस महा मुकाबले का आयोजन बेंगलुरु के श्री कांतीर्वा स्टेडियम में खेला गया।
बता दें कि कप्तान सुनील छेत्री की हैट्रिक और उदांता सिंह के एक गोल के चलते भारत ने अपने ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया। मैच में पूरी तरह से टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला था।
‘भारत के खिलाफ हारना कठिन है’
पोस्ट मैच इंटरव्यू में ईसा सुलैमान ने कहा कि पाकिस्तान टीम 24 घंटे का सफर तय कर यहां पहुंची है और उनके कुछ खिलाड़ी शाम को 5 बजे बेंगलुरु आए हैं। पाकिस्तानी सेंटर बैक ने कहा, ‘भारत के खिलाफ हारना कठिन है’, वह एक महान टीम है। हमने 24 घंटे ट्रेवल किया और हमारे अधिक्तर खिलाड़ी आज शाम 5 बजे ही बेंगलुरु पहुंचे हैं। यह कोई बहाना नहीं बल्कि एक सच्चाई है। हम कड़ी मेहनत करके वापस आएंगे।’
Indian Army Recruitment: भारतीय सेना ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर, महिला और पुरुष दोनो कर सकते हैं आवेदन
नेपाल से है भारत का अगला मैच
सैफ चैंपियनशिप में अब भारत का अगला मुकाबला नेपाल से 24 जून शनिवार को है। इस मैच का आयोजन भी बेंगलुरु के श्री कांतीर्वा स्टेडियम में किया जाएगा। टीम इंडिया ने हाल ही में इंटरकोंटिनेंटल कप 2023 भी अपने नाम किया था, जिसके फाइनल में उन्होंने लेबनान को 2-0 से हराया था।
ये भी पढ़े: