अमरकंटक: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 21 जून को अमरकंटक पहुंचे। यहां पर उन्होंने मां नर्मदा की पूजा की । साथ ही सीएम ने मां नर्मदा कुंड के पास ही स्थित 11 रुद्र महादेव का भी रुद्राभिषेक किया।
सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वह हर साल ही मां नर्मदा के दर्शन के लिए अमरकंटक आते है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार भी प्रदेश की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना लेकर वह मां के दरबार में आए है।
मुख्यमंत्री ने फिल्म आदिपुरुष का जिक्र किया
मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में फिल्म आदिपुरुष का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फिल्म आदि पुरुष के जरिए बीजेपी भगवान श्रीराम और श्री हनुमान की जो छवि लोगों के दिमाग में उसे धूमिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म में भाजपा के मुख्यमंत्रियों जो सम्मान दिया गया है उस पर भाजपा को जबाव देना चाहिए था।
भाजपा को केवल वोट से मतलब:सीएम
सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी को केवल वोट से मतलब है वास्तव में उन्हें न तो श्रीराम से मतलब है और न ही हनुमान से । जब मुख्यमंत्री से राज्य में फिल्म के बैन को लेकर सवाल किया। तो उन्होंने कहा कि अगर फिल्म को बैन करना तो वह राज्य नहीं केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्या कर रहा है ? सेंसर बोर्ड केंद्र सरकार के अधीन आता है इसकी जांच होनी चाहिए कि फिल्म रिलीज कैसे हो गई।
राज्य में नशा मुक्ति बड़ी समस्या
छत्तीसगढ़ में नशा मुक्ति के संबंध में सीएम बघेल ने कहा कि नशा समाज की बड़ी समस्या है इसको रोकने के लिए समाज के जागरुक लोगों एवं साधु-संतो को आगे आना होगा।
मरवाही जिले को पर्यटन के रुप में किया जाएगा विकसित
सीएम बघेल ने एक सावल के जबाव में कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही को पर्यटन जिले के रुप में विकसित किया जाएगा। इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अमरकंटक से लगे छत्तीसगढ़ के तीर्थ स्थलों को भी विकसित किया जाएगा।