एसडीएम ने फोटो कॉपी की दुकान को किया सील
बेमेतरा : एसडीएम ने अधिक मूल्य पर स्टांप विक्रय करने वाली क्लासिक फोटो कॉपी की दुकान को सील कर दिया है। बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने यह कार्रवार्ई की है।
बता दें कि लंबे समय से विक्रता के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। विक्रेता अधिक मूल्य पर स्टांप बेचा करता था।
सड़क हादसे में वाहन चालक की मौत
कोरबा : तेज रफ्तार ट्रक ने सब्जी से लोड मालवाहक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मालवाहक के चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल, बिलासपुर से सब्जी लेकर कोरबा के लिए आ रहा था मालवाहक। घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है। मामला सर्वमंगला पुलिस चौकी इलाके का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत
जशपुर : जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की हुई मौत। घटना जिले के कूडिंग महुआटोली की है । तेज रफ्तार से आई आंधी के दौरान किसान खेत में गिरे आम उठाने गया था ।
तभी अचानक तेज आकाशीय बिजली गिरी जिसकी की चपेट में आने से ग्रमीण की मौत है गई। मृतक के शरीर में पर जलने के निशान मिले हैं। मामला लोदाम चौकी क्षेत्र का है।
भीषण गर्मी में हो रही जलसंकट की समस्या
कवर्धा : जिलेभर मे भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जिससे लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। वहीं अब लोगों के लिए जलसंकट से भी जूझना पड़ रहा है। इस बार मानसून मे देरी के चलते तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। वनांचल क्षेत्र मे रहने वाले लोगों के लिये जलसंकट एक बड़ी समस्या बन गई है।
वनांचल मे रहने वाले लोगों के पास फ्रिज तो नही है लेकिन लौकी से बने जुगाड़ के फ्रिज के जैसा ठंडा पानी आज भी यह लोग पीते है। दरअसल, वनांचल की सीमाओं के नजदीक रहने वाले लोगों के भौतिक सुविधाएं न होने के बावजूद भी वह फ्रिज के जैसा ठंड़ा पानी पी रहे वजह है उनका देशी जुगाड़।
43 डिग्री तापमान होने के बावजूद आदिवासी समुदाय की बैगा जनजाति के लोग लौकी से बने तुंबा का पानी पी रहे है। तुंबे में पानी बहुत ठंड़ा रहता है।
मशहूर गायक मोहम्मद जाकिर हुसैन का निधन
कोरबा: मशहूर गायक मोहम्मद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। हुसैन की बिलासपुर में अजानक तबीयत बिगड़ गई। तुरंत ही उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया ।
जहां पता चला की हुसैन की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बता दें आज दोपहर में पुरानी बस्ती में स्थित ईदगाह कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।