अयोध्या: Ram Mandir Pran Pratishtha Dates रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर रामलला की प्राण -प्रतिष्ठा से लेकर दर्शन की तारीखें घोषित की गई है। यहां राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मकर संक्रांति के मौके 15 जनवरी 2024 पर किया जाएगा।
जानिए क्या है तारीखें
आपको बताते चले, पहले फेज का कार्य पूरा होने के बाद अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला को उनके गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 10 दिनों तक चलेगा, इसके अलावा इस समारोह को 15 से 24 जनवरी तक पूरा कराया जाएगा। 24-25 जनवरी से रामलला का दरबार सामान्य भक्तों के लिए खुल जाएगा। रामलला इसके बाद अपने भव्य मंदिर के गर्भगृह से भक्तों को दर्शन देंगे।
इसके अलावा 24 जनवरी तक मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चलेगा। 24-25 जनवरी से श्रद्धालु नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला का दर्शन कर सकेंगे। ये जानकारी अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने दी है।
पीएम मोदी को किया आमंत्रित
आपको बताते चले कि, नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ही इस मंदिर का शिलान्यास भी किया था। इस कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास में भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि, राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिर निर्माण के पहले चरण को पूरा करा लिया जाएगा। राम मंदिर के गर्भ गृह को तैयार करा लिया जाएगा। मंदिर का फर्स्ट फ्लोर बनकर तैयार हो चुका होगा। इसके अलावा गुरु मंडप भी बनकर तैयार हो जाएगा। गर्भ गृह के द्वारों को भी तैयार कर लिया जाएगा।