Refrigerator Hacks:आज के जमाने में ऐसे बहुत ही कम घर बचे हैं, जहां Electric Appliance जैसे फ्रिज, टीवी, कूलर आदि न हो। पूरी दुनिया में गर्मी अपने चरम पर है। धरती का तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
ऐसे में घर के अंदर सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए हम इलेक्ट्रिकल सामान, जैसे ऐसी (Ac), कूलर(Cooler), फैन (Fan) और फ्रिज (Refrigerator) रखते हैं। ताकि, गर्मी से थोड़ी निजात पाई जा सके।
बढ़ते तापमान से उपजी परेशानी
लगातार बढ़ते तापमान से घर में रखी चीजें भी ख़राब होने लगी हैं। गर्मी में खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब न हो जाएँ, इसलिए हमें घर में फ्रिज (Refrigerator) का रखना बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आपके घर पुराना फ्रिज पड़ा है, जो जरूरत के हिसाब से कूलिंग नहीं कर पा रहा, तो इस समस्या का हल आ गया है। अगर आप पुरानी फ्रिज को ठीक करना चाहतें हैं, उसे तो यह खबर आपके लिए ही है।
कंप्रेसर की कराएं जांच
हम सभी को पता है, जितने भी इलेक्ट्रिकल्स चीजें है, सभी फिजिक्स (physics) के सिद्धांत पर काम करती हैं। ऐसे में आपका फ्रिज बहुत ही पुराना हो गया है, तो सबसे पहले मकैनिक बुला कर फ्रिज के कम्प्रेसर की जांच कराएं। उसमे गैस बची है! या नहीं।
बता दें फ्रिज में कूलिंग करने के लिए CFC (Chlorofluorocarbon) गैस का यूज होता है। जिसके खत्म हो जाने के बाद फ्रिज अच्छा से कूलिंग नहीं कर पाता। एक से दो हजार रूपये के खर्च पर आप इसे ठीक करा सकतें हैं।
कॉइल(COIL) की कराएं सफाई
अगर आपके फ्रिज का कम्प्रेसर बिलकुल ठीक है, फिर आपको अपने फ्रिज के कॉइल(Coil) की जांच अच्छे से करानी होगी।
क्योंकि कभी-कभी कॉइल में गंदगी भर जाने के कारण कॉइल(Coil) से गैस अच्छे से पास नही हो पाता। जिसके वजह से फ्रिज(Refrigerator) अच्छा कूलिंग नहीं कर पाता।
कॉइल को अच्छे से साफ़ करने के लिए आप एयर (AIR ) थ्रो, यानि हवा के तेज प्रभाव की मदद से उसे अच्छे से साफ करा सकते हैं। जिससे बाद आपका फ्रिज अच्छे से कूलिंग करना शुरू कर देगा।
ये भी पढ़ें: