Hyderabad: तेलंगाना के भाजपा सांसद को लेकर विवादास्पद खुलासा हुआ है। बता दें कि भाजपा सांसद सोयम बापू राव ने घर बनाने और बेटे की शादी के लिए MP फंड का इस्तेमाल किया था। ये बात खुद सांसद ने स्वीकारी है। भाजपा सांसद ने बताया कि उन्होंने कुछ निजी कारणों से एमपी एलएडीएस (LADS) फंड का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें… IPS Ravi Sinha: रॉ के नए चीफ बने IPS रवि सिन्हा, दो साल के लिए निभाएंगे जिम्मेदारी
आपको बता दें कि सोयम बापू राव ने अपनी लोकसभा सीट आदिलाबाद में भाजपा प्रतिनिधियों के साथ बैठक में स्वीकार किया कि उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (LADS) के फंड का इस्तेमाल अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए करने के बजाय अपने निजी कारणों के लिए किया।
मेरे पास घर नहीं है इसलिए…
तेलंगाना के भाजपा सांसद ने कहा, “2.5 करोड़ रुपये दूसरी बार आए। हमने इस क्षेत्र में एमपीटीसी और पार्षदों को कुछ धनराशि दी। चूंकि मेरे पास क्षेत्र में घर नहीं है इसलिए मैंने घर बनाने और मेरे बेटे की शादी के लिए कुछ पैसे का उपयोग किया। यह सच है।”
उन्होंने आगे बताया कि हालांकि, MP फंड में मिले धन का एक ही हिस्सा इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा, “आपको यह बात समझनी चाहिए कि पहले कई सांसद पूरे फंड का इस्तेमाल अपने कामों के लिए करते थे। आज कुछ नेता इन बातों की आलोचना करते हैं, लेकिन वे इस बारे में नहीं सोचते कि उन्हें मिले धन का कितना उपयोग किया गया है।”
ये भी पढ़ें…
Ujjain News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में चूक, हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराया झंडा
International Yoga Day: हर इंसान को जरूर करना चाहिए ये योगासन, नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरूरत