Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं सुपरवाइजर के खिलाफ एकजुट हो गई है। आंगनवाड़ी सहायिकाएं ने देमार सेक्टर सुपरवाइजर पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है। कलेक्टर से कार्रवाई की मांग भी की गई है।
यह भी पढ़ें… Indore: सांप ने ली बेटी की जान, पिता ने सांप को बिल से बाहर निकाल लिया बदला
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुपरवाइजर द्वारा उनके साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। साहिकाओं के मानदेय के बराबर सुपरवाइजर का चश्मा और कपड़ा होने की बात कहकर, आंगनवाड़ी साहिकाएं को अपमानित किया जा रहा है।
अधिकारियों को लिखित शिकायत के बावजूद भी महिला बाल विकास के अधिकारी सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने में काफी विलंब कर रहे हैं जिससे कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं में गुस्सा है। वहीं अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर को मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, मामले में विभाग के अधिकारी विभागीय जांच होने की बात कह कर जल्द कार्यवाही करने की बात कह रहे है।
ये भी पढ़ें…
Job Vacancy: गृह मंत्रालय में निकली बंपर भर्तियां, 81,000 रुपये तक वेतन, ऐसे करें आवेदन
Gupt Navratri 2023: आज से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, इस दौरान भूलकर भी न काटें नींबू