Ujjain News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महाकाल की नगरी उज्जैन में कमलनाथ की जनसभा में शामिल होने के लिए भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता झंडा लेकर हेलीपैड पर पहुंच गए। इसी दौरान एक झंडा कमलनाथ के हेलीकॉप्टर के पंख से टकराकर फंस गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें… Adipurush: फिल्म आदिपुरूष पर बढ़ते विवाद के बीच मनोज मुंतशिर ने की सुरक्षा की मांग
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को उज्जैन जिले के महिदपुर में जनसभा का आयोजन किया गया था। सभा में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग से उज्जैन पहुंचे कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखी गई। कमलनाथ के स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता हेलीपैड पर पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं के हाथ में पार्टी के बड़े-बड़े झंडे थे। इस दौरान झंडे हेलिकॉप्टर की पंखुड़ियों से टकराने लगे।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से तैयारी में लगी हुई है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ कमलनाथ ने उज्जैन में आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महाकाल लोक से लेकर कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला।
जनता शिवराज सिंह चौहान को विदा करने के लिए तैयार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान को विदा करने के लिए तैयार है, हम भी उन्हें बड़े प्यार से विदा करेंगे। महाकाल का घोटाला कर धर्म को भी भ्रष्टाचार का एक माध्यम बना दिया यह समझ जाएं कि कमलनाथ 2018 के मॉडल नहीं है 2023 के मॉडल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की बीजेपी के पास पुलिस पैसा और प्रशासन सिर्फ 4 महीने के लिए बचा है।
ये भी पढ़ें…
Bhopal news : राजधानी में बदमाशों की खुलेआम गुंडागर्दी, गले में बेल्ट डालकर जानवर जैसा किया सलूक
International Yoga Day: हर इंसान को जरूर करना चाहिए ये योगासन, नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरूरत