Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग की जांच पूरी हो गई है। जांच समिति अपनी जांच रिपोर्ट सोमवार को प्रदेश सरकार को सौंप देगी। जांच कमेटी ने एफएसएल (FSL) रिपोर्ट और विशेषज्ञों की समिति के जांच प्रतिवेदन नहीं आने के चलते सरकार को जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी थी। जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के लिए कमेटी ने 19 जून तक का समय लिया था। अब आज को विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट में सतपुड़ा भवन में लगी आग की सच्चाई सहित अन्य कारणों का पता चलेगा।
12 जून को लगी थी आग
सतपुड़ा भवन में 12 जून को दोपहर के समय आग लगी थी, जो देखते ही देखते छठवीं मंजिल तक पहुंच गई थी। नगर निगम सहित तमाम अमला आग पर काबू पाने में नाकाम हो गया था, तब सेना को मदद के लिए बुलाना पड़ा था। स्थिति एयरफोर्स को बुलाने तक की आ गई थी।
कमरे में हुए था ब्लास्ट
सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सतपुड़ा भवन में लगी आग बंद कमरे में हुए ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में आग के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। अब सोमवार यानि आज सरकार को सौंपी जाने वाली जांच रिपोर्ट में आग लगने और आग बुझाने में हुई लापरवाही सहित अन्य कारणों का भी खुलासा हो सकता है।
ACS होम की अध्यक्षता में बनी है जांच समिति
इस घटना पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग लगने के प्रारंभिक कारणों को जानने कमेटी पहले दिन ही बना दी थी। कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखबीर सिंह और एडीजी फायर आशुतोष राय को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें:
UP IPS Transfer: योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन अधिकारियों के किए ट्रांसफर