क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवार्ई की है। कई दिनों से सूरजपुर में अवैध नशें के इंजेक्शन बेचने के मामलें लगातार सामने आ रहे थे। दरअसल, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बढ़ी संख्या में अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने की कार्रवार्ई
सूरजपुर पुलिस की यह बड़ी सफलता है। पुलिस की इस घटना पर की गई कार्रवार्ई की सराहना भी हो रही है। क्योंकि इससे नशे के अवैध व्यापार पर लगाम लग सकेगी। बता दें कि, सूरजपुर कोतवाली पुलिस को लंबे समय से सूरजपुर के बड़कापारा इलाके में नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार को लेकर शिकायतें मिल रही थीं।
नशीले इंजेक्शन बेचने आया था आरोपी
इसी सिलसिल में पुलिस ने अपने मुखबिरों को अलर्ट किया था। पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली कि संतोष त्रिपाठी नाम का व्यक्ति नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवार्ई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से 221 नग नशीलें इंजेक्शन जप्त किए गए हैं। साथ सम्बधिंत व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।