Ujjain News: उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है।
कांग्रेस पार्टी ने की कार्रवार्ई
कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी किए गए नोटिस में तीन दिन के अंदर जवाब देने का कहा गया है। जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है।
बता दें कि पिछलें दिनों रवि भदौरिया का एक ऑडियो वायरल हुआ था।जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी से टिकट नहीं ले पाएगा।
विधानसभा चुनाव में टिकिट की दावेदारी को लेकर विवाद
दरअसल, आगामी विधामसभा चुनाव को लेकर टिकट की दावेदारी के लिए नूरी खान कमलनाथ से मिलीं थीं। यही वजह है कि इस ऑडियो को नूरी खान से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि रवि भदौरिया इसे षणयंत्र बता रहे हैं। लेकिन बीजेपी इस मामले पर कांग्रेस को घेर रही है।
वायरल ऑडियो में क्या कहा गया ?
उज्जैन से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि भदौरिया के वायरल ऑडियो में ‘किसी माइनॉरिटी को नहीं देंगे टिकट’ ‘कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी से टिकट नहीं ले पाएगा’ इस तरह की बातें कहीं है।
रवि भदौरिया ने ऑडियो बताया षडयंत्र
इस पूरे घटनाक्रम पर रवि भदौरिया का कहना है कि, वायरल ऑडियो उनके खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र है । उन्होंने इस विधरोधियों की साजिश कहा है।