जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। CG Jagdalpur News: 616 वर्षों से रियासतकालीन परम्परा का निर्वहन करते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर गोंचा महापर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस साल गोंचा की रस्मों के बारे में बताने वाला गीत आकर्षण का केंद्र रहेगा।
तुपकी से भगवान को सलामी प्रमुख आकर्षण
4 जून 2023 को देवस्नान पूर्णिमा (चंदन जात्रा) पूजा विधान के साथ बस्तर गोंचा महापर्व का आगाज हुआ। भगवान श्री जगन्नाथ अनसर काल की समाप्ति के साथ 19 जून को नेत्रोत्सव पूजा विधान उपरांत दिनांक 20 जून को पारम्परिक बस्तर की तोप (तुपकी) की गर्जना के साथ श्रीगोंचा रथयात्रा पूजा विधान के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा व स्वामी बलभद्र के 22 विग्रहों को तीन रथों पर रथारूढ़ कर परिकमा की जाएगी। रथ यात्रा के अलावा तुपकी से भगवान को सलामी गोंचा पर्व का प्रमुख आकर्षण होता है।
दिलीप पांडे ने तैयार किया गीत
गोंचा पर्व के विधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला एक गीत संगीत शिक्षक दिलीप पांडे के द्वारा तैयार किया गया है। दिलीप के साथ कोमल साहू ने इसमें स्वर दिया है और वीडियोग्राफी संतोष पांडे ने की है। यह पहला अवसर है जब गोंचा पर्व के रीति-रिवाजों को लेकर गीत तैयार किया गया है।
CG Jagdalpur News: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने किया बस्तर ऑन बाइक का आयोजन
देखो बस्तर ऑन बाइक का आयोजन कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन द्वारा किया गया है। इसी के तहत 75 बाइकर्स को आज सुबह दंतेश्वरी मंदिर के सामने से रवाना किया गया। बस्तर के अलावा सीमावर्ती राज्यों के बाइकर्स 3 दिनों तक बस्तर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे।
बस्तर ऑन बाइक का मुख्य उद्देश्य राइडर्स के जरिए बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता, पहुंच मार्ग, सड़कें और सुविधाओं को दिखाना है। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना इसका मकसद है।
चित्रकोट जलप्रपात तक पहुंचेंगे
जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने से शुरू हुई यात्रा कुरंदी, गुमलवाड़ा, गुड़ियापदर, कोलेंग होते हुए तीरथगढ़ जलप्रपात पहुंचेगी। 19 जून को तीरथगढ़ से कटेकल्याण होते हुए बाइकर्स दंतेवाड़ा, बारसूर, कोरलापाल के रास्ते विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात तक पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें-
MP News: मंत्री के भाई को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की
MP Cyclone Biparjoy Effect: गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर!
MP School Holiday: मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 1 जुलाई 2023 से लगेंगे स्कूल