Indonesia Open 2023: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने रविवार को इंडोनेशिया ओपन में सुपर 1000 बैडमिंटन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी
विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी को 21-17, 21-18 से हराकर सुपर 1000 स्तर की प्रतियोगिता को अपने नाम करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता और एशियाई चैम्पियन भारतीय जोड़ी को इस कड़े मुकाबले को जीतने में 43 मिनट का समय लगा।
सेमीफानल के दौरान मिली थी कांटे की टक्कर
सेमीफइनल मैच के पहले गेम में सात्विक और चिराग की जोड़ी को कांटे की टक्कर मिली थी। पहले गेम में यह जोड़ी 3-6 से पीछे रहने के बाद 15-19 से पिछड़ गई थी और बाद में 17-21 से हार गई।
दूसरे गेम किया बेहतर प्रर्दशन
इस भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम के दौरान बेहतर प्रर्दशन किया। दोनों ने गेम के मध्य में 11-4 से बढ़त हासिल की। खेल के अंत में स्कोर 18-15 हो गया था, लेकिन सात्विक-चिराग ने 21-19 से गेम को अपने नाम कर लिया।
तीसरे गेम में बराबरी का रहा मुकाबला
तीसरे गेम 5-5 से मुकाबला बराबरी का रहा। गेम के थोड़ी देर बाद सात्विक-चिराग ने 12-5 की बढ़त हासिल की। कोरियाई जोड़ी ने वापसी करते हुए 16-16 की बराबरी की बाद में यह मैच भी भारतीय जोड़ी ने जीत लिया।
किस आधार पर तय होते हैं खिताब
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) वर्ल्ड टूर को छह स्तरों में बांटा गया है।
पहला– है वर्ल्ड टूर फाइनल
दूसरा– चार सुपर 1000,
तीसरा– छह सुपर 750,
चौथा– सात सुपर 500
पांचवा– 11 सुपर 300
छंटवा– सुपर 100 स्तर
टूर्नामेंट की एक और श्रेणी, BWF टूर, जो रैंकिंग अंक भी प्रदान करता है। इनमें से प्रत्येक टूर्नामेंट अलग-अलग रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि प्रदान करता है। सुपर 1000 स्तर पर सबसे ज्यादा अंक और पुरस्कार पूल की पेशकश की जाती है।
ये भी पढ़ें:
Wrestlers Protest: ‘आप कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी हो’, साक्षी मलिक पर जमकर बरसी बबीता फोगाट
SAFF Football: पाकिस्तानी टीम के भारत आने पर सस्पेंस, इस वजह से फंसी है टीम
The Crew movie: करीना ने ‘द क्रू’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की, जानें कौन कौन हैं इस फिल्म में
MP News: मंत्री के भाई को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की