घरेलू गैस सिलेंडर फटने से घर का सामान जलकर राख
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से घर का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ। मौका मिलते ही परिवार के सभी लोग घर के बाहर निकाल आए। लेकिन गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग से घर का सामान जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेट की मदद से आग पर पाया काबू पाया जा सका। मानिकपुर चौकी इलाके के मुड़ापार बस्ती की यह घटना बताई जा रही है।
पानी की तलाश में गांव पहुंचा भालू
गरियाबंद। गर्मी से हम-आप ही नहीं जंगली जानवर भी परेशान हैं। जंगल से पानी की तलाश में भटकते हुए वे ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में छुरा क्षेत्र के ग्राम हिराबतर के पानी की तलाश में पहुंचे एक भालू के लिए तलाब पर देखा गया है। जैसे ही लोगों ने उसे देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के मुताबिक भालू भोजन और पानी की तलाश में गांव पहुंच रहे हैं।
तपकरा क्षेत्र के जंगल में लगी आग
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में तपकरा क्षेत्र के जंगल में आग लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा दी है। इस आग की चपेट में आने से सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए हैं। करीब 1 किलोमीटर के दायरे में यह आग फैली हुई है। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जंगल में आग लगने का यह मामला तपकरा वन परिक्षेत्र के भेलवा का है।
घर में घुसकर लूटपाट के 6 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। छग के कोरबा जिले में घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों के लिए गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों मोटर सायकिल व मोबाइल की जब्ती की गई है। आरोप है कि इन्होंने जान से मारने की नीयत से एक व्यक्ति पर डंडे से वार किया। वहीं बीच बचाव करने आई पीड़ित की पत्नी से भी डंडे से मारपीट की गई। यह मामला चैतमा पुलिस चौकी इलाके का है।
गड्ढे में डूबने से 7 वर्षीय बालिका की हुई मौत
अंबिकापुर। छग के अंबिकापुर में एक गड्ढे में डूबने से 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मताबिक जिस गड्ढे में डूबसे से बालिका की मौत हुई है, वह माड़ नदी में अवैध रेत उत्खनन के लिए खोदा गया था। बकरी चराने के दौरान नहाने के लिए उतरी बालिका गड्ढे में जा डूबी और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के राधापुर तेंदू पारा स्थित मांड नदी की है।
यह भी पढ़ें-
Lamani Bird Park: लामनी बर्ड पार्क में भारी लापरवाही, सैकड़ों पक्षियों की मौत
Shani Vakri 2023: दो दिन बाद कुंभ में शनि होंगे वक्री, इनके लिए चार महीने कष्टकारी