Adipurush first reviews: दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि फाइनली प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं।
फर्स्ट डे ही थिएटरों के बाहर भीड़
प्रभास और कृति सेनन की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और इसके फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए थिएटरों के बाहर भीड़ लगी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी अब ‘आदिपुरुष’ को लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए है।
पढ़ें ये खबर भी- Adipurush Theatre In Monkey: मूवी देखने पहुंचे खुद हनुमान जी, सिनेमाघर में एक सीट रिजर्व रखने की कही थी बात
प्रभास के एंट्री सीन पर झूमे फैंस
सोशल मीडिया पर प्रभास की फिल्म को लेकर गजब दीवानगी देखने को मिल रही है. प्रभास फैंस खुशी से झूम रहे हैं. थियेटर्स से बाहर निकलकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। ट्विटर रिएक्शंस की मानें तो प्रभास की फिल्म हिट है। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद लगता है अब प्रभास ‘बाहुबली’ जैसी सक्सेस दोहराने वाले हैं। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं। फैंस को सबसे ज्यादा प्रभास का एंट्री सीन पसंद आया है।
पढ़ें ये खबर भी- Adipurush Twitter Review: क्या आपने देख ली VFX से भरपूर रामायण, जानिए इसके ट्विटर रिएक्शन
राम के साथ राजा दशरथ के रोल में प्रभास
फिल्म के कई सीन्स देख लोगों को बाहुबली का प्रभास याद आ गया है. आदिपुरुष में भगवान राम के पिता का रोल किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रभास ने किया है। ये इत्तेफाक लोगों को बाहुबली से कनेक्ट करा रहा है। बाहुबली में प्रभास ने ही बाप-बेटे दोनों का रोल प्ले किया है। अब राम के साथ-साथ राजा दशरथ के रोल में प्रभास अन्ना को देख फैंस गदगद हो गए हैं. राम-सीता का स्वयंवर, रावण वध का सीन भी वायरल है।
कहां रह गई कमी?
फिल्म आदिपुरुष के कुछ माइन्स पॉइंट्स भी हैं। जिन्हें बताने से लोग हिचक नहीं रहे हैं। उनके मुताबिक, वीएफएक्स को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था। VFX की आलोचना हो रही है। बावजूद इसके लोगों को मानना है इस फिल्म को एक चांस दिया जाना चाहिए। यूजर्स ने इसे मॉर्डन जमाने की रामायण बताया है। ( BY Krati tiwari)