रायपुर। CG News छत्तीसगढ़ में बीते एक माह से हड़ताल पर बैठे पटवारी सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद काम पर लौट गए हैं। वहीं, जानकारी मिली है कि जर्जर 30 सरकारी भवनों को तोड़कर कमर्शियल-हाउसिंग काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए इन इमारतों की पहचान हो चुकी है।
राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल स्थगित
रायपुर। आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। राजस्व पटवारी संघ ने अपनी हड़ताल के लिए स्थगित कर दिया है। बीते 15 मई से यह पटवारी हड़ताल पर थे। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मांगों को लेकर आश्वस्त किया, जिसके बाद प्रदेशभर के 5500 पटवारी काम पर लौटेंगे।
जर्जर 30 सरकारी भवनों को तोड़ा जाएगा
रायपुर। छग की राजधानी रायपुर के जर्जर 30 सरकारी भवनों को तोड़कर कमर्शियल-हाउसिंग काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए इन इमारतों की पहचान हो चुकी है। अब इन भवनों को गिराकर निर्माण किया जाएगा। सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के लिए जिम्मा सौंप दिया है। रायपुर में शांति नगर, बीटीआई, टिकरापारा लाइन समेत चार सरकारी भवनों चयन भी किया गया है।
1.96 लाख वाहनों का ई-चालान जारी
रायपुर। 2019 में शुरू हुए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत अब तक 1.96 लाख वाहनों के लिए ई-चालान जारी किया जा चुका है। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 55 हजार लोगों के लिए चार साल में ई-चलान जारी किया गया है। बताया गया है कि 38 हजार ई-चालान ऐसे हैं, जिनका जुर्माना अब तक जमा नहीं किया गया है। इनमें 18 हजार 600 लोगों का चालान कोर्ट के लिए भेजा गया है।
एमबीबीएस में सीधे प्रवेश पर रोक
रायपुर। प्रदेश में पहली बार एमबीबीएस में सीधे प्रवेश दिए जाने पर 1 से 2 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। जानकारी के मुताबिक अब एमबीबीएस सीट पर नीट क्वालीफाइड के बिना यदि किसी छात्र के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है तो जुर्माना वसूला जाएग।
नेशनल मेडिकल कमीशन ने यह नया सिस्टम बनाया है। इसके लिए स्नातक चिकित्सा बोर्ड 2023 संबंधी गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर पर नीट क्वालिफाइड होने के बाद ही एडमिशन दिए जाने की बात कही गई है।
अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
रायपुर। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। वहीं बिपरजॉय के कमजोर होने के बाद मानसून में गति आने की बात भी कही जा रही है। फिलहाल 21 जून तक जगदलपुर और 24 को रायपुर में मानसून पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। इससे पहले 18 जून तक प्रदेश में ग्रीष्मलहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका पूर्वी बिहार से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके प्रभाव के कारण प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
45 स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम निरस्त किए
रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा नकलचियों पर नकेल कसने के लिए 45 बच्चों के नतीजे निरस्त कर दिए गए हैं। यह बच्चे 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा में नकल करते पाए गए थे। वहीं 16 विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं मिली है। 29 विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा में शमिल होने की अनुमति दी गई है। सबसे ज्यादा 22 नकल प्रकरण जांजगीर चापा में बनाए गए हैं।
पीएम आवास के लिए 30 जून तक का समय तय
रायपुर। प्रदेश में पीएम आवास के लिए 30 जून तक का समय तय किया गया है। इसके तहत स्वीकृत किए गए मकानों के निर्माण कार्य को लेकर आदेश जारी किया गया है। केंद्रीय आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्रालय की अध्यक्षता में इस संबंध में एक समिति गठित करते हुए बैठक में फैसला लिया गया है। राज्य शासन ने स्पष्ट किया कि अप्रारंभ आवासों के निर्माण के लिए कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Patna: सीएम नितीश कुमार का बयान,कहा मैंने खुद इस्तीफा देकर जीतन राम मांझी को CM बनाया