नई दिल्ली Wrestlers Protest: देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण को लेकर चल रहे यौन शोषण मामले में पहलवानों को जहां पर क्लोजर रिपोर्ट मिली है। वहीं पर चार्जशीट के बाद रेसलर्स ने आज रणनीति का ऐलान किया है जिसे लेकर पहलवान साक्षी मलिक ने बात की है।
जानिए क्या बोली पहलवान साक्षी मलिक
यहां पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि, “चार्जशीट से स्पष्ट हो गया है कि बृजभूषण कसूरवार हैं, लेकिन हमारे वकील ने चार्जशीट की कॉपी के लिए एप्लीकेशन दायर की है ताकि हमें जल्द से जल्द उस पर लगाए चार्ज के बारे में पता लगा सके, हम देखेंगे कि वह चार्ज सही है या नहीं। सभी चीजें देखने के बाद हम अगला कदम उठाएंगे। यह भी देखेंगे की हमारे साथ किए गए वादे पूरे हुए या नहीं”।
खाप पंचायत देगी पहलवान को समर्थन
आपको बताते चले कि, इस मामले में पहलवान की आगे क्या रणनीति होती है इसे लेकर खाप पंचायतों का इंतजार जारी है जिसमें वे समर्थन देगें। इसके अलावा अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच अध्यक्ष संतोष दहिया ने कहा-”पॉक्सो एक्ट हटाने से दिख गया कि दिल्ली पुलिस ने मामले की कैसे जांच की है। खिलाड़ी जो भी फैसला लेंगे, उसमें सभी खापें साथ देंगी”