भोपाल। PM Modi In MP: 27 जून को पीएम मोदी का मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) दौरा है। लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है। अब 27 जून को नरेंद्र मोदी (PM Narendra Nodi) भोपाल आने से पहले शहडोल जाएंगे। जहां वे सिकल सेल एनिमिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। पहले उनका धार जाने का दौरा तय था लेकिन अब वे शहडोल जाएंगे।
Surya Gochar 2023: सूर्य ने किया मिथुन में प्रवेश, एक महीने में पलट जाएगी इनकी किस्मत
आदिवासी स्किल सेल कार्यक्रम
पीएम (PM) 24 जून को ही झाबुआ के धार में आयोजित होने वाले आदिवासियों के स्किल सेल कार्यक्रम में शामिल होने की खबरें थीं। लेकिन अब इसमें बदलाव हो गया है। जिसमें वे शहडोल में होने वाले सिकल सेल एनिमिया कार्यक्रम में शामिल होंगे।
एमपी को मिलेगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात
आपको बता दें शहडोल के कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। जहां वे प्रदेश वासियों को एमपी की दूसरी वंदे भारत की सौगात देंगे। पहले भी पीएम ने प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी। जब उन्होंने भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत को भोपाल (MP Bhopal News) के रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद ये एक बार फिर पीएम यहां दूसरी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। आपको बता दें ये वंदे भारत भोपाल-जबलपुर के बीच संचालित की जाएगी। जिसके लिए 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी MP आ रहे हैं। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इस दौरान ये रोड शो भी कर सकते हैं। साथ ही बीजेपी (BJP) के बूथ स्तर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
बूथ विस्तार अभियान
बूथ विस्तार अभियान के माध्यम से प्रदेश के 64 हजार 100 बूथों को डिजिटल किया गया है। इनमें बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति के सदस्य सहित लगभग 38 लाख बूथ कार्यकर्ता शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण पार्टी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा।