WTC FINAL 2023:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल ने दोनों टीमों पर भारी जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें… NEET UG Result 2023 Update: छात्रों का इंतजार होगा खत्म, इस दिन जारी होगा नीट यूजी 2023 का परिणाम
रविवार को मैच खत्म होने के साथ ही ICC ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए है। भारत को तय समय में पांच ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को चार ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया है।
ICC ने लगाया भारी जुर्माना
बता दें कि भारत स्लो ओवर रेट के लिए अपनी सभी मैच फीस खो देगा। यानी सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की मैच फीस का 100 फीसदी काट लिया जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया से 80 फीसदी मैच फीस काटा जाएगा।
आपको बता दें कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है, जब टीम तय समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है।
यह भी पढ़ें… UPSC Prelims Result 2023: यूपीएससी प्रिलिम्स रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
अंपायर की आलोचना करना गिल को पड़ा भारी
जहां एक तरफ गिल समेत सभी खिलाड़ियों की मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है तो वहीं गिल को एक और मामले में सजा मिली है। बता दें कि मैच की दूसरी पारी में आउट होने के बाद वह थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज थे और उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डाला।
अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाले किसी भी घटना को सार्वजनिक आलोचना करने पर गिल से 15 फीसदी और जुर्माना लगाया गया है, जिसका मतलब यह है कि उन्हें अपनी सजा के हिस्से के रूप में पैसे वापस करने होंगे। यानि कहते सकते है कि गिल के ऊपर मैच फीस का 115 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें… MP News: छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ की बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में हुए भर्ती