Mumbai: दिग्गज पंजाबी और हिंदी फिल्म एक्टर-डायरेक्टर मंगल ढिल्लों अब नहीं रहे। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया है। तबीयत खराब होने पर मंगल को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि 18 जून को ही दिग्गज एक्टर का बर्थडे भी था, लेकिन उससे पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह 64 साल के थे।
यह भी पढ़ें… गर्मी के कारण 15 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल, MP में दिखा चक्रवात ‘विपरजॉय’ का असर
पंजाब के फरीदकोट में जन्मे थे ढिल्लों
बता दें कि पंजाब के फरीदकोट जिले में दिग्गज पंजाबी और हिंदी फिल्म एक्टर-डायरेक्टर मंगल ढिल्लों का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई अपने पिता के पास उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में की थी।
1986 में पहली बार टीवी शो में आए थे नजर
बता दें कि एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए दिवंगत अभिनेता ने दिल्ली के एक थिएटर में भी काम किया था। 1980 में एक्टिंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पूरी करने के बाद साल 1986 में वह पहली बार टीवी शो कथा सागर में नजर आए। उसके बाद से उन्होंने कई टीवी शो में काम किए जिनमें जूनून, किस्मत, द ग्रेट मराठा, पैंथर, भूतन, साहिल, मौलाना आज़ाद, मुजरिम हाज़िर, रिश्ता, युग और नूरजहाँ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें… T20 World Cup 2024: अपने तय वेन्यू पर ही होगा वर्ल्ड कप 2024, जानिए कब होना है यह टूर्नामेंट
कई फीचर फिल्मों में किया काम
दिग्गज एक्टर मंगल ढिल्लों ने कई फीचर फिल्मों में काम किया है। उन्होंने खून भरी मांग, जहरी औरत, दयावान, कहां है कानून, नाका बंदी, अंबा, अकेला, जानशीन, ट्रेन टू पाकिस्तान और दलाल सहित कई फीचर फिल्मों में काम किया। वह आखिरी बार 2017 में फिल्म तूफान सिंह में लाखा के रूप में दिखाई दिए थे।
यह भी पढ़ें… Throuple Relationship: थ्रपल रिलेशनशिप क्या है? क्या भारत में भी जोर पकड़ेगा ये चलन…