Animal Pre-Teaser Release : बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद प्री-टीजर की रिलीज डेट भी सामने आया है। बता दें कि, प्री-टीजर 11 जून को रिलीज होगा।
11.11 बजे रिलीज होगा फिल्म का प्री-टीजर
आपको बताते चले कि, यहां पर अब रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इसे लेकर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर ट्वीट किया है। इसे लेकर बताया कि, 11 जून यानि रविवार को रणबीर कपूर की फिल्म का प्री-टीजर 11 जून, 2023 को 11.11 बजे रिलीज होगा।
RANBIR KAPOOR: ‘ANIMAL’ PRE-TEASER TOMORROW… Team #Animal – starring #RanbirKapoor – will unleash the pre-teaser on 11 June 2023 [at 11.11 am], exactly two months before its release on 11 Aug 2023 [#IndependenceDay weekend]… Directed by #SandeepReddyVanga.#Animal also stars… pic.twitter.com/2ESXTz8PgI
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2023
पोस्टपोन होने की खबर आई थी सामने
आपको बताते चले कि, बीते दिनों खबरें आई थीं कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। इसके बाद मेकर्स ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं है यह फिल्म अब 11 अगस्त को ही रिलीज की जाएगी। जिसके साथ ही बताते चले कि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल क्लैश का दंश झेलना पड़ेगा। जिसका कारण यह माना जा रहा है कि, फिल्म गदर 2 और ‘ओएमजी 2’ के साथ रिलीज हो रही है।