(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपाेर्ट): जिला मुख्यालय पर स्टेडियम परिसर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा कि खेल में रूचि रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करें और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दें, ताकि वे शाजापुर का ही नहीं मध्यप्रदेश, देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें। उन्होंने सभी खिलाड़ी बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें… Odisha: उच्च शिक्षा मंत्री को भुगतना पड़ा खराब प्रदर्शन का अंजाम, सीएम पटनायक ने किया मंत्रिमंडल से बाहर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी यशपाल राजपूत ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी हैं। मेरा ऐसा मानना है कि प्रतिभागी भविष्य में अपने-अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे। कला प्रशिक्षण के रूप में जिमनास्टिक, मलखंब में अपनी पहचान स्थापित करने वाले बच्चों का अपना एक अलग ही स्थान है। बालक बालिकाएं इनको खेलों की ओर अधिक से अधिक आकर्षित होकर उनमें खेल के प्रति रूचि जगायें। इस मौके पर जूडो-कराटे और कूडो के बच्चों ने संक्षिप्त प्रदर्शन किया। वही मलखंब के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर अतिथियों को दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर किया।
यह भी पढ़ें… Raipur News: कड़ी मशक्कत के बाद अपार्टमेंट में लगी आग पर पाया काबू, यह आई परेशानी
जिला खेल अधिकारी रविन्द्र हार्डिया ने ग्रीष्मकालीन खेल पर प्रकाश डाला। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय सहित खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया।