कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में क्षत्रिय कुर्मी समाज के वार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। जहां उन्होंने इलाके को कई सौगात दीं। सीएम ने राजीव भवन, हाईटेक बस स्टैंड और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया।
मिपूजन और लोकार्पण किया
इसके साथ ही सीएम ने 1 अरब 40 करोड़ 50 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर भी निशाना साधा। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे।
आज कवर्धा में नवनिर्मित राजीव भवन का लोकार्पण प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा जी की मुख्य उपस्थिति में हुआ।
हम सब लगातार संगठन को मज़बूती देते हुए, सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए शुरू की गयी योजनाओं को जनता तक पहुँचाते हुए जनता का भरोसा जीत रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव… pic.twitter.com/1Q3npnOw0X
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 9, 2023
शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकाप्टर से कवर्धा पहुंचे। यहां से गाम छिरहा पहुंचकर उन्हों ने कांग्रेस जिला कार्यालय राजीव भवन का लोकापर्ण किया। मंच से इस दौरन कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सीएम ने इस दौरान नए राजीव भवन लोकार्पण की शुभकामनाएं दीं।
सीएम भूपेश बघेल ने की तारीफ
कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मंच से पार्टी के कार्यकर्ताओं की महेनत की तारीफ की। उन्होंने कार्यकार्ताओं से आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी को तैयार रहने की बात भी कही।
सीएम भूपेश बघेल ने कवर्धा में अनतरराज्यीय हाईटेक बस स्टैंड का लोकार्पण किया। कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति का अनावरण किया। पौनी पसारी बजार, मिलेट्स कैपे का उद्धाटन भी किया। इस दौरान व्यंजनों का स्वाद भी चखते हुए तारीफ की।
यह भी पढ़ें-
CG में राम और रामायण की राजनीति के बाद अब पुरखों के नाम पर सियासत शुरू
Janjgir Champa News: पुलिस की उड़ चुकी थी नींद, अब कार्रवाई में खुलीं परतें
Manendragarh Assembly: मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस विधायकों में बयानबाजी