Odisha: जहां कुछ सप्ताह पहले ही उड़ीसा में सीएम पटनायक कैबिनेट में फेरबदल हुई थी वहीं एक बार फिर मंत्रिमंडल में बदलाव किया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया है। उनकी जगह किसी नए मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई है बल्कि खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची नायक को उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें… CG में राम और रामायण की राजनीति के बाद अब पुरखों के नाम पर सियासत शुरू
पुजारी के विभाग को सबसे नीचे पाया गया
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में सभी विभागों के मंत्रियों के कामों की समीक्षा की थी। रिपोर्ट में पुजारी के विभाग को सबसे नीचे पाया गया था। यही वजह रही है कि पटनायक ने शुक्रवार को राज्यपाल गणेशी लाल से उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी को “खराब प्रदर्शन” के लिए अपने मंत्रिपरिषद से हटाने की सिफारिश कर डाली।
आपको बता दें कि सीएम पटनायक ने बीजू जनता दल (बीजद) सरकार के मौजूदा पांचवें कार्यकाल के चौथे वर्ष (29 मई को) के पूरा होने से पहले, अपने मंत्रियों से उनके प्रदर्शन के बारे में एक रिपोर्ट मांगी थी। सीएम हर साल 29 मई से पहले अलग-अलग विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हैं। बताया जा रहा है कि बीजद के 23 साल के शासन में यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री पटनायक ने विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद खराब प्रदर्शन के लिए एक मंत्री को हटाया है।
कौन है उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी?
रोहित पुजारी को जून 2022 में कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। रोहित रेढाखोल से दो बार विधायक चुने गए थे।
यह भी पढ़ें…
Water Birth: जानिए क्या होता है वाटर बर्थ, जिसमें पानी में होता है बच्चे का जन्म?