मुम्बई। Pathaan in Russia अभिनेता शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म “पठान” रूस और स्वतंत्र देशों के राष्ट्रमंडल (सीआईएस) में तीन हजार से अधिक परदों पर रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और जॉन अब्राहम व दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म 25 जनवरी को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
दुनियाभर में की थी 1000 करोड़ की कमाई
इसने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “यशराज फिल्म्स की ऐतिहासिक फिल्म पठान ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है। यह डबिंग के बाद रूस और सीआईएस में सबसे व्यापक रूप से रिलीज होने जा रही भारतीय फिल्म बन गई है। यह फिल्म 13 जुलाई को इस क्षेत्र में 3,000 से अधिक परदों पर रिलीज होगी।”
‘PATHAAN’ TO HAVE WIDE RELEASE IN RUSSIA… #YRF’s Blockbuster #Pathaan creates another record – gets widest release for an #Indian film in dubbed version across #Russia and #CIS… Will release on 13 July 2023 across 3000+ screens.#SRK #DeepikaPadukone #JohnAbraham pic.twitter.com/dzkcriWq9h
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2023
इन देशों को किया शामिल
सीआईएस देशों में आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, जॉर्जिया, कजाखस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।