नई दिल्ली : भारत में टेक्नोलॉजी जहां पर अपने पायदान पर आगे बढ़ रही है वहीं पर बीते दिन 8 जून को OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों की बीच चर्चा का विषय आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) रहा है जिसकी ग्रोथ भारत में कैसी है इस पर बात की गई है।
पढ़ें ये खबर भी- Delhi Weather Update : राजधानी में सताएगी प्रचंड गर्मी, विभाग ने लू के जताए आसार
सैम अल्टमैन ने दी मुलाकात की जानकारी
यहां पर पीएम मोदी से मुलाकात होने के बाद CEO सैम अल्टमैन ने बताया कि, मैंने पूछा कि भारत ने ChatGPT को इतनी जल्दी और इतना ज्यादा क्यों अपना लिया। इस पर पीएम मोदी ने शानदार जवाब तैयार रखें थे। अल्टमैन ने बताया कि मोदी के साथ भारत में AI के अवसरों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हमने देश (भारत) के सामने अवसरों के बारे में बात की, देश को क्या करना चाहिए इस पर भी बात की।
ग्लोबल रेगुलेशन की जरूरत पर भी सोचने की जरूरत है, लेकिन यह एक अच्छा समय था।’ माना जा रहा है कि, प्रधानमंत्री और ChatGPT बनाने वाले सैम अल्टमैन के बीच की मुलाकात सही समय पर हुई है। दरअसल भारत में AI को स्थापित करने की तैयारी है।
पढ़ें ये खबर भी- Cyclone Biparjoy: अगले 2 दिनों में भयंकर होगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, जाने IMD की ताजा अपडेट
इंटरनैशनल अथॉरिटी बनाने का दिया था सुझाव
यहां पर बताया जा रहा है कि, अल्टमैन ने पहले AI को रेगुलेट करने के लिए एक इंटरनैशनल अथॉरिटी बनाने का सुझाव दिया था। इस पर भारत के IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के उनसे मतभेद हो गए है। दरअसल वे इस अथॉरिटी को बनाने के पक्ष में नहीं थे। इसे लेकर वे बोले थे कि, ‘सैम अल्टमैन एक स्मार्ट शख्स हैं। AI को कैसे रेगुलेट किया जाना चाहिए, इस पर उनके अपने विचार हैं। हमारे पास भी भारत में कुछ स्मार्ट दिमाग हैं और हमारे अपने विचार हैं।’ फिलहाल भारत में AI से रिलेटेड कानून अन्य समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा।’
We are not the center of the universe and should stop behaving like that!
“I grew up implicitly thinking that intelligence was this really special human thing and somewhat magical. And I now think that it is sort of the fundamental property of matter.” @sama #OpenAI… pic.twitter.com/rJ9g8J4P5T
— Parves Shahid (@parves) June 9, 2023