Varun Tej and Lavanya Tripathi engagement: शादियों का सीजन जहां पर जारी है वहीं पर कई स्टार्स की शादियां और नई-नई अपडेट सामने आ चुकी है। इसे लेकर ही साउथ सिनेमा के स्टार्स कपल वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) ने अपनी सगाई की अपडेट दी है जिसके साथ ये कपल 9 जून को एक-दूसरे को रिंग पहनाएंगें।
सिंपल रहेगी कपल की सेरेमनी
आपको बताते चले कि, यहां पर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई अपडेट में कहा कि, वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी अपने इगेंजमेंट इवेंट को सिंपल और इन्टिमेट रखना चाहते हैं। इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में वरुण तेज के पिता नागेंद्र बाबू, भाई चिरंजीवी और कई अन्य मशहूर हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
इस साल शादी रचाएगा कपल
आपको बताते चले कि, वरुण के पिता ने पहले एक इंटरव्यू में जरूर ये कहा था कि उनके बेटे की शादी इसी साल हो जाएगी। अब ये आधिकारिक घोषणा सुनकर एक्टर के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वे सोशल मीडिया के जरिए कपल को बधाई दे रहे हैं।