MP NEWS: बीते सोमवार, 5 जून 2023 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में नेशनल बेसबॉल खिलाड़ी ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी थी। उस समय मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। लेकिन इस मामले में अहम जानकारी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें… Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बावरी को मिला था 20 दिन का अल्टीमेटम, जानिए शॉकिंग खुलासा
बताया जा रहा है कि नेशनल बेसबॉल प्लेयर संजना बरकड़े लव जिहाद का शिकार हुई थी। प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया था। हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएगी।
जानकारी के मुताबिक, सिवनी जिले के धूमा की रहने वाले 20 वर्षीय संजना बरकड़े बेसबॉल की नेशनल प्लेयर थी। वह जबलपुर के मानकुंवर बाई कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। इस वजह से जबलपुर के गंगा नगर में अपने माता पिता के साथ रह रही थी। सोमवार देर रात कमरे में उसकी बॉडी लटकी मिली थी।
संजना के परिजन का कहना है कि राजन खान नाम के अपने दोस्त की धमकियों से तंग आकर संजना ने खुदकुशी की है। युवती के पिता का आरोप है आरोपी राजन खान के पास संजना के कुछ फोटो और वीडियो थे, जिसके सहारे वह उसे ब्लैकमेल करता था। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि राजन ने संजना के साथ अपने कुछ इंटिमेट वीडियो इंस्टाग्राम पर डाले थे। जिससे संजना आहत थी इस कारण उसने सुसाइड कर लिया।
उधर पुलिस ने लव जिहाद को लेकर आ रही खबरों पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें…