Wrestlers Protest: बुधवार, 7 जून को दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ रेसलर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक की लंबी बैठक चली। बैठक के दौरान पहलवानों ने खेल मंत्री से 5 मांगें रखी। वहीं, मीटिंग के बाद रेसलर साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार ने जांच पूरी करने के लिए 15 जून तक का टाइम मांगा है।
यह भी पढ़ें… Asian Under-20 Athletics Championships: लक्षिता संडीला ने जीता स्वर्ण पदक, जाने कैसा रहा खेल
सरकार ने मांगा 15 जून का समय
रेसलर साक्षी मलिक ने खेल मंत्री से मैराथन बैठक के बाद कहा, “सरकार ने जांच पूरी करने के लिए 15 जून तक का टाइम मांगा है। तब तक उन्हें किसी तरह के प्रदर्शन न करने की अपील की है। हालांकि पहलवानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है।”
वहीं साक्षी के अलावा मीटिंग में शामिल पहलवान बजरंग पुनिया ने बताया कि बैठक को लेकर खाप प्रतिनिधियों से चर्चा करने की बात कही। उन्होंने कहा, “आज की मीटिंग के बारे में खाप प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। सबकी सहमति से ही किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा। बृजभूषण की गिरफ्तारी के सवाल पर भी खेल मंत्री ने जांच पूरी होने और उसके आधार पर कार्रवाई की बात कही।”
पहलवानों ने रखी 5 मांगें
1) बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए
2) दिल्ली में दंगा फैलाने को लेकर रेसलर्स पर दर्ज FIR रद्द हो
3) WFI के चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं
4) WFI का अध्यक्ष महिला हो
5) बृजभूषण या उनकी फैमिली का कोई मेंबर WFI का हिस्सा न रहे
#WATCH पहलवानों के साथ सकरात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मु्द्दे पर हुई है। लगभग 6 घंटे चली इस बैठक में जिन मुद्दे पर चर्चा हुई है उसमें जो आरोप लगाए गए हैं उन आरोपों की जांच पूरी करके 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए और रेसलिंग फेडरेशन का चुनाव 30 जून तक किया जाए। रेसलिंग फेडरेशन की… pic.twitter.com/iWktFgjKUk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2023
गौरतलब है कि बीते मंगलवार, 6 जून को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह दोहराया था कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है। इससे पहले 24 जनवरी को भी प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए खेल मंत्री ने पहलवानों के साथ लंबी बैठक की थी।
यह भी पढ़ें… WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, शुरू हो गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप