(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): बेरछा पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में सफलता हाथ लगी है। एसपी यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को फरार आरोपी व वारंटी की तलाश व गिरफ्तारी और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिसको लेकर एएसपी टीएस बघेल मार्गदर्शन में एसडीओपी भविष्य भास्कर के निर्देशन में बेरछा थाना प्रभारी इनिम टोप्पो ने थाना टीम गठित की थी और दो आरोपी पकड़ने में सफलता हासिल की गयी।
यह भी पढ़ें… UP NEWS: लखनऊ कोर्ट में शूटआउट, गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या
एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि 06 जून 2023 को बेरछा थाना प्रभारी इनिम टोप्पो को मुखबिर से सूचना मिली की एक काले रंग की होण्डा मोटर सायकल से दो व्यक्ति अकोदिया तरफ से शाजापुर जा रहे है जिनके पास बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है जिन्हें जल्द देवला बिहार के पास नाकाबंदी कर गांजे के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना पर थाना बेरछा की टीम ने राजपुत ढाबा के सामने ग्राम देवलाबिहार में घेराबंदी कर दो व्यक्ति जो बिना नम्बर की काले रंग की होण्डा साईन मोटर साईकल से आते दिखे जिन्हे पकड़कर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम अपना नाम जलील खां पिता सलीम खां उम्र 40 साल निवासी ग्राम धाराखेडी व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बालाराम पिता मोतीलाल सोराष्ट्रीय उम्र 53 साल निवासी ग्राम धाराबेडी का होना बताया।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपीगणों जलीलखां व बालाराम के कब्जे से 1 पैकेट में 04 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 70 हजार रुपये एवं घटना में उपयोग की गयी होण्डा साईन मोटर साईकिल बरामद किया गया और आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 121/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया।
पुलिस कार्यवाई में यह रहे शामिल
उनि इनिम टोप्पो, उनि केसर राजपूत सउनि रामेश्वर पटेल, का.प्रआर.368 राजेश पटेल, का. प्रआर. 585 विशाल पटेल, आर. 160 रोहित पटेल, आर. 269 रोहित बिलावलिया, आर. 316 राहुल, आर. 140 श्रवण सिन्हा, आर. 185 शांतीलाल बर्डे, आर. 324 धर्मेन्द्र म.आर. 561 शोभना राजपूत व म.आर. 252 ओमकुंवर की विशेष सराहनीय भुमिका रही।
यह भी पढ़ें… Adipurush Final Trailer Out: माता सीता के अपहरण से रावण के अंत तक का सफर, बजरंगबली के लिए रिजर्व सीट