नई दिल्ली। MP Election 2023: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) का चुनावी मंथन तेज हो गया है। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी बड़ी ही गंभीरता से आगे बढ़ रही है। यही कारण है कि मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बड़ी बैठक करीब 10 घंटे चली।
MP Assembly: इस दिन से शुरू हो रहा विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना जारी
ये बड़े नेता बैठक में शामिल
दिल्ली में मंगलवार को दो दौर की बैठक हुई। इसमें हुए चुनावी मंथन में जेपी नड्डा, अमित शाह, महासचिव संगठन बीएल संतोष सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। 5 राज्यों में होने विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) पर बनी चुनावी रणनीति में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। चुनाव से पहले बीजेपी की नजर हर पहलू पर है। यही कारण है कि वो चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। एक तरफ कांग्रेस एमपी में कर्नाटक फॉमूले पर काम कर रही है तो बीजेपी अपनी लाड़ली बहना, सीखो कमाओ योजना से हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है।
अमित शाह का दौरा रद्द
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत 5 राज्यों में चुनाव होना है। इसी को लेकर दिल्ली में ये बैठक हुई थी। बीजेपी इन राज्यों के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि अमित शाह का एमपी का कार्यक्रम रद्द किया गया है। आपको बता दें वे मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में शामिल होने वाले थे।
Aaj Ka Mudda: चुनाव से पहले एकजुट करने में जुटी कांग्रेस और बीजेपी
MP सीएम हाउस में बड़ी बैठक
भोपाल में आज ‘मिशन 2023’ (MP Election 2023) को लेकर सीएम हाउस में बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। शाम 7.30 बजे सीएम (CM) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मंत्रियों के साथ चुनावी मंथन होगा। चुनावी रणनीतियां तय की जाएंगी। जिसमें मंत्रियों को अपने जिले का रिपोर्ट कार्ड देना होगा। इसके अलावा इस महीने की 10 तारीख से महिलाओं के खाते लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 1 हजार रुपए आना शुरू होने हैं। जिसे लेकर किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए। इसके अलावा सरकार के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी।