Chhatarpur: मध्यप्रदेश के छतरपुर में दलित दूल्हे की बारात पर पथराव करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घोड़े पर सवार दलित दूल्हे को देख गांव के दबंग नाराज हो गए और बारात पर पथराव शुरू कर दिया। घटना छतरपुर जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… Andhra Pradesh: जब रोड पर पड़ी बीयर की बोतलें चुराने के लिए उमड़ी भीड़, जानिए मामला
घटना की जानकारी लगते ही एसपी, एएसपी सहित 2 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद भी पथराव नहीं रुका। पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालांकि, बाद में पुलिस ने मामला संभाल लिया। पुलिस की मौजूदगी में बारात को सागर जिले के शाहगढ़ के लिए रवाना कराया गया है।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि मामला छतरपुर जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव में सोमवार शाम का है। रितेश अहिरवार की बारात चौरई गांव से सागर जिले के शाहगढ़ जा रही थी। लेकिन इससे पहले दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर गांव में घुमाया जाना था। वहीं, गांव के कुछ लोगों का यह नागवार गुजरा। फिर क्या था उन लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जो आगे पथराव का रूप धारण कर लिया।
#Casteism Some caste Hindus pelted stones at the wedding procession of a Dalit youth. The incident happened in Chhatarpur of Madhya Pradeshhttps://t.co/AhBiEtsyaa pic.twitter.com/xdoK22FUjJ
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) June 6, 2023
उधर पुलिस ने सुबह 4 बजे तक कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें 20 आरोपी नामजद है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 353, 149,332 294 के साथ SC-ST एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें…
Bihar News: नए सिरे से बनेगा भागलपुर का गंगा पुल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिए संकेत
Janna jaruri Hai: क्यों हाइपरलिंक का कलर नीला होता है? जानिए इसके पीछे की असली वजह क्या है
Janna jaruri Hai: क्यों हाइपरलिंक का कलर नीला होता है? जानिए इसके पीछे की असली वजह क्या है