Monsoon 2023: जैसा कि, अभी बारिश का मौसम आने वाला है वहीं पर झमाझम बारिश के लुत्फ आप उठाएंगे। ऐसे में ही पहली बारिश तो हर किसी के लिए तेज गर्मी से राहत दिलाने के लिए खास होती है। क्या आपने बारिश के आने पर सौंधी या भीनी खुश्बू को महसूस किया है। आखिर क्या होता है इस खुश्बू के पीछे का लॉजिक है।
क्या बारिश की बूंदों में होती है खुश्बू
यहां पर आपको बताते चले कि, पहली बारिश के आते ही एक अलग तरह की खुश्बू बारिश की बूंदों से आती है इसे सौंधी और भीनी-भीनी खुशबू कहा जाता है जो बारिश की बूंदों से नहीं आती है। इसे ग्रीक भाषा में पेट्रिकोर (petrichor) कहा जाता है। जिसकी उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द पेट्रा से की गई है, जिसका अर्थ स्टोन या आइकर होता है।
पढ़ें ये खबर भी- Airplane Engine Chicken: आखिर मुर्गे को इंजन में फेंकने के पीछे क्या होता है लॉजिक, जानिए इसका पूरा सच
जानते है खुश्बू आने के कारण
यहां पर फैक्ट की मानें तो, सौंधी खुश्बू आने के पीछे कई कारण होते है जिसके पहले कारण की बात की जाए तो, वायुमंडल में ओजोन गैस होती है, जिसकी कुछ मात्रा बारिश के दौरान पानी में घुल जाती है और एक सौंधी खुशबू पैदा करती है. ओजोन गैस की गंध लगभग क्लोरीन गैस की तरह होती है। इसके अलावा दूसरे कारण की बात की जाए तो, दूसरा कारण बैक्टीरिया को बताया जाता है. वैज्ञानिकों के अनुसार मिट्टी में कुछ अलग प्रकार के बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जिनके कारण बारिश होने के बाद ये सौंधी महक आती है. दरअसल, मिटटी में पाए जाने वाले बैक्टीरिया कई तरह के केमिकल्स बनाते हैं, जिसे ‘Actinomycetes’ कहा जाता है।
क्या पेड़-पौधों का तेल होता है खुश्बू की वजह
बारिश के दौरान पेड़-पौधे लगातार तेल स्रावित करते रहते हैं. बारिश होने पर उसकी बूंदों के साथ पेड़ पौधों यह तेल पूरे वातावरण में फैल जाता है ऐसा माना जाता है कि, बारिश, पानी और मिटटी कुछ इस प्रकार क्रिया करते है, जिससे एक अजीब सी खुशबु या सुगंध आती है. बारिश ना होने पर कुछ पौधें सूख जाते हैं। जब बारिश की बूंदें पृथ्वी की छिद्रयुक्त सतह पर पड़ती हैं तो वह बूंदे हवा के छोटे-छोटे बुलबुलों में बदल जाती है. हवा के ये बुलबुले फूटने के पहले ऊपर की तरफ बढ़ते जाते हैं।
पढ़ें ये खबर भी-Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ रथयात्रा से जुड़ी रोचक बातें…जो अभी तक नहीं जानतें होंगे आप