Janna Jaruri Hai: दुनिया जितनी बड़ी है उतने ही अजीबोगरीब नियम मौजूद रहते है ऐसे में ही क्या आपने कभी हवाई जहाज के इंजन में मुर्गे फेंके जाने के फैक्ट के बारे में जाना है। क्या सच में मुर्गे इंजन में डाले जाते है और इनके इस तरह फेंकने के पीछे आखिर क्या लॉजिक होता है आइए जानते है।
जानिए हवाई जहाज में मुर्गे फेंकने का इंटरेस्टिंग फैक्ट
यहां पर हवाई जहाज में मुर्गे फेंकने के पीछे के पीछे के लॉजिक की बात की जाए तो, यह नियम बिल्कुल सच है। दरअसल इंजन सही कंडीशन में काम कर रहा कि, नहीं इसके लिए इंजन में मुर्गे फेंके जाते है, ये टेस्ट पक्षी के एयरप्लेन से टकराने को लेकर किया जाता है और उसके फ्लाई विंग्स की इससे जांच की जाती है। रिपोर्ट की मानें तो, ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन ने बताया था कि किसी भी विमान पर पक्षी से होने वाले हमले को लेकर टेस्ट करने के लिए यह परीक्षण किया जाता है और इसकी आवश्यकता होती है।
जानिए कैसे किया जाता है टेस्ट
यहां पर इस प्रकार से इंजन को टेस्ट करने की प्रक्रिया की बात करें तो, खास तरह की बर्ड गन या बर्ड कैनन से किया जाता है. इसमें कई सारे चिकन होते हैं, जिसके जरिए फ्लाइट के इंजन में पक्षियों के भिड़ने की तरह ही इसमें चिकन फायर किए जाते हैं और देखा जाता है कि ये इंजन उस स्थिति का सामना कर पाएगा या नहीं।
यहां मरी हुई मुर्गियों के साथ देखा जाता है कि, इंजन में आग तो नहीं लग रही है, इसके लिए 2-4 किलों तक की मुर्गियों विंड शील्ड में फेंका जाता है. ये टेकऑफ थ्रस्ट के पीरियड के दौरान किया जाता है और ये काफी फेमस और जरूरी टेस्ट है।