WWDC 2023: ऐपल (Apple) WWDC 2023 में एप्पल ने अपने वार्षिक इवेंट में तीन बड़े ऐलान किया। ऐपल की 2023 वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (2023 Apple Worldwide Developers Conference) अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित ऐपल पार्क में शुरू हो गई है। भारतीय समय के अनुसार, सोमवार रात 10.30 बजे WWDC23 का आगाज हुआ।
तीन नए ऐलान
सीईओ टिम कुक के संबोधन के फौरन बाद कंपनी ने नए 15 इंच मैकबुक एयर और मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट को लॉन्च कर दिया। साथ ही iOS 17 में भी आए नए बदलाव को बताया गया। ऐपल ने दावा किया कि यह मैकबुक एयर दुनिया का सबसे पतला 15 इंच लैपटॉप है, जिसका वजन 3.3 पाउंड (करीब डेढ़ किलो) है।
मैकबुक एयर के फीचर और कीमत
नया मैकबुक एयर हाई रिजॉल्यूशन 15.3 इंच के लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आया है। इससे यूजर्स को बेहतर तरीके से कंटेंट देखने में मदद मिलेगी। बड़ी स्क्रीन के साथ नया मैकबुक एयर सॉलिड और टिकाऊ लैपटॉप है। मैकबुक एयर में मैगसेफ चार्जिंग, एसेसरीज कनेक्ट करने के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट और 6K तक एक्सटर्नल डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं एपल के नए 15.3 इंच मैकबुक एयर लैपटॉप की कीमत 1299 डॉलर यानि 1.07 लाख रुपये है।
रिएलिटी हेडसेट के फीचर और कीमत
ऐपल ने उसके पहले मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट को WWDC 2023 में पेश कर दिया है। इन्हें ऐपल विजन प्रो (Apple Vision Pro) कहा गया है। यह ऐसा प्रोडक्ट है, जो वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता है। सिर में पहनने और आंखों में लगाने के बाद यह हेडसेट, यूजर के सामने एक स्क्रीन पेश करता है, जिसमें हर छोटा-बड़ा काम हो जाता है, साथ ही एंटरटेनमेंट से लेकर गेमिंग तक शानदार एक्सपीरियंस मिलता है। ऐपल ने कहा है कि ‘विजन प्रो’ को आंखों, हाथों और आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। Vision Pro की क़ीमत 3499 डॉलर यानी क़रीब 2 लाख 88 हजार 724 रुपये है। यह भारत में साल 2024 से उपलब्ध होगा।
iOS 17 में मिलेंगे ये फीचर्स
नए अपडेट के साथ नेम ड्रॉप का फीचर, फेसटाइम वीडियो मैसेज की सुविधा, पलटते ही ऑन होगा स्टैंडबाई मोड, लाइव स्टिकर्स की सुविधा, भेज सकेंगे लाइव वॉयसमेल, हे सिरी की जगह सिर्फ सिरी बोलने से होगा काम, फेसटाइम वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा, ऑफलाइन मैप, कॉन्टैक्ट पोस्टर्स, स्वाइप के जरिए रिप्लाई, ऑटोकरेक्ट में मशीन लर्निंग से सुधार
ये भी पढे़ं:
Salute History Beginning Methods: सैल्यूट की यह रोचक बातें जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ रथयात्रा से जुड़ी रोचक बातें…जो अभी तक नहीं जानतें होंगे आप
WTC Final 2023: 7 जून से फाइनल टेस्ट की जंग, जानिए मैच के बारे में हर एक जानकारी