रायपुर। छग के सीएम भूपेश बघेल का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अब संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। 4 महीने में अचार संहिता लग जाएगी। संगठन मजबूत नहीं होगा तो सीधे योजनाओं के बारे में बता नहीं पाएंगे।
लोगों को लगाना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार है तो हमारी सरकार है
सीएम ने एक बार फिर से किसानों से धान की खरीदी की बात को सीएम ने दोहराया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि कि हर वर्ग के लोगों को लगाना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार है तो हमारी सरकार है। सीएम ने राजीव भवन के उद्घाटन के मंच से यह सब बातें कहीं।
CM भूपेश बघेल ने कही यह बातें-
-हमारी सरकार के काम की चर्चा तेलंगना तक में इसकी हो रही है।
-स्वर्गीय राजीव गांधी का आधुनिक भारत में बहुत बड़ा योगदान है।
-चार महीनों में संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।
-इस साल किसानों से 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदी जाएगी।
-भाजपा ने 15 साल में 98 करोड़ बेरोजगारी भत्ता दिया, हमने 2 महीने में 48 करोड़ दिया।
-सभी वर्ग को लगना चाहिए ये हमारी सरकार है।
-देश में आज छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा है।
-कर्नाटक में बजरंग ने ने झूठे लोगों का साथ नहीं दिया।
-‘राम नाम जपना और पराया माल अपना’ भाजपा का काम है।
– भाजपा गाय और राम के नाम से वोट मांगती है, लेकिन न गाय की सेवा करती।
-चिटफंड कंपनी वालों के लिए रमन सिंह और उनके परिवार के लोगों ने खूब पैसा जमा कराया। पैसा लुटवाकर बाहर भिजवा दिया
-चिटफंड का पैसा सबको मिलेगा। आज नहीं तो कल मिलेगा, लेकिन मिलेगा जरूर।
यह भी पढ़ें-
MP NEWS: बीएड की छात्रा को भगा ले गया शादीशुदा युवक! परिजनों ने कही धर्म परिवर्तन…
Maharastra News: महाराष्ट्र के पालघर में एक श्रमिक ने साथी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या की