भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान में रविवार में किरार-धाकड़ समाज ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह भी शामिल हुईं।
देश की उन्नति एवं प्रगति में किरार, धाकड़ समाज के लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई है। देश के अन्न के भंडार भरने से लेकर सीमाओं की सुरक्षा तक में समाज सदा आगे खड़ा रहा है।
आज भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन में सहभागिता की। pic.twitter.com/eniRRDuSxp
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 4, 2023
चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अध्यक्ष साधना सिंह का समाज के लोगों ने चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने पहले आंदोलन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे पहले आंदोलन की पिटाई आज भी याद है। तब मैं 7वीं में था और ये आंदोलन मजदूरों के लिए था।
इस दौरान सीएम ने कहा कि देश की उन्नति एवं प्रगति में किरार, धाकड़ समाज के लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई है। देश के अन्न के भंडार भरने से लेकर सीमाओं की सुरक्षा तक में समाज सदा आगे खड़ा रहा है।
सारी दुनिया ही एक परिवार है
सीएम ने कहा कि सारी दुनिया ही एक परिवार है, इसलिए सबको सहयोग करते चलो, यह भाव अपने समाज का है। मैं इस पवित्र भाव को भी प्रणाम करता हूं। किरार, धाकड़ समाज हमारे बचपन का झूला, जवानी की फुलवारी और बुढ़ापे की काशी है।
इस दौरान सीएम ने कहा कि कि किरार और धाकड़ समाज का हल और बंदूक से करीब का नाता है। बच्चे सफलता का परचम लहरा रहे हैं। इस दौरान सीएम ने समाज के होनहार युवाओं के लिए भी सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि समाज को शिक्षा पर जोर देना चाहिए।
युवाओं के लिए खेती के साथ व्यवसाय पर भी ध्यान देना चाहिए
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के युवाओं के लिए खेती के साथ व्यवसाय पर भी ध्यान देना चाहिए। हमारे बच्चे स्टार्टअप का काम भी शुरू कर सकते हैं। हम गरीब नहीं रहेंगे, हम रोएंगे नहीं। किरार-धाकड़ समाज में कोई अशिक्षित नहीं रहेगा। हम सबको पढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें-
MP CM की धोषणा: भगवान परशुराम की जयंती पर रहेगा शासकीय अवकाश, जानिए कब है?
ब्राह्मण महाकुंभ में क्या बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान, जंबूरी मैदान में जुटे हजारों विप्र बंधु
Indore News: पिता ने की बच्ची की हत्या, कहा- “बेटी ज्यादा तेज चल रही थी”