भोपाल। मध्य प्रदेश का राजधानी भोपाल में सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा बात किए जाने के बाद युवती घर से 70 हजार रुपए और गहने लेकर भाग गई। दरअसल, राजधानी में इस मामले में युवती के परिजनों ने पुलिस और सांसद से मदद मांगी थी।
आरोपः नर्सिंग छात्रा के लिए परेशान कर रहा है युवक
परिजनों का आरोप है कि एक युवक नर्सिंग छात्रा के लिए परेशान कर रहा है। इस छात्रा की शादी 30 मई को होनी थी। परिजनों ने उसकी शादी के लिए जेवर खरीदे। वहीं शादी के पहले युवती को सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने समझाइश दी भी थी।
11 मई को लापता युवती थाने पहुंच गई थी
सांसद द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद भी नहीं युवती का मन नहीं बदला। 11 मई को लापता युवती थाने पहुंच गई थी और अब 19 मई को दोबारा घर से गायब हो गई है। अब परेशान युवती के परिजनों ने पुलिस और सरकार से मदद की गुहरा लगाई है।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था
यहां बता दें कि रिलीज होने के बाद फिल्म “द केरल स्टोरी” The Kerala Story पर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि केरल ही नहीं भोपाल में भी फिल्म जैसी घटनाएं हो रही हैं। भोपाल से हमारे पास ऐसी कई शिकायतें हैं। भोपाल में पहले भी ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं।
भोपाल के कमलानगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज
अब एक बार फिर सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नर्सिंग की छात्रा को दी गई समझाइश के बाद भी उसके गायब होने के बाद मामला फिर गरमा गया है। यह युवती 18-19 मई की दरम्यानी रात अपने घर से जेवर और नकदी लेकर भाग गई है, जिसके बाद भोपाल के कमलानगर पुलिस थाने में छात्रा के गुम होने की शिकायत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें-
Indore News: पिता ने की बच्ची की हत्या, कहा- “बेटी ज्यादा तेज चल रही थी”