CG Train Cancelation News: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को लिए बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जानें वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन में चल रहे विकास कार्यों के चलते रेलवे प्रशासन ने छह यात्री ट्रेनों को रद करने के साथ पांच ट्रेनों की समय सारिणी में परिवर्तन करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: छतरपुर बनेगा नगर निगम, महाराजा छत्रसाल का स्मारक और मेडिकल कॉलेज का भी होगा निर्माण
यहां आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी
रद की गई ट्रेनों के कारण बिलासपुर से कटनी, बिलासपुर से शहडोल, चिरमिरी से कटनी जाने और वापस लौटने वाले यात्रियों को दो दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां
4 एवं 11 जून को 08747/08748 बिलासपुर कटनी बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4 जून को 08740 /08739 बिलासपुर शहडोल बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4 एवं 11 जून को 06618 /06617 चिरिमिरी-कटनी-चिरिमिरी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Ban Accounts: वॉटसऐप ने 74 लाख अकाउंट को किया बैन, जानें क्या रही वजह
रिशेड्यूल होने वाली ट्रेन
ट्रेन नंबर 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस 4 जून को 2.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 10 जून को 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 4 जून को 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 जून को 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 11 जून को 4.15 घंटे देरी से रवाना होगी।
ये भी पढ़ें:
2 June History: आज ही हुआ था महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राज्याभिषेक, जानें आज की घटनाएं क्या है
Indore Nepal PM News: PM पुष्प कमल दहल प्रचंड का MP दौरा, इतने हजार जवान रहेंगे तैनात