जालना: Viral Video भारत में कथित तौर पर एक ऐसी सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस सड़क को लपेटकर घर में रख सकते हैं और चाहें तो ओढ़-बिछा भी सकते हैं! दरअसल जिले के अंबड तहसील के स्थानीय लोगों ने स्थानीय ठेकेदार फर्जी सड़क बनाने का भंडाफोड़ किया है। यहां पर देखने पर तो सड़क की तरह लगती है लेकिन सच्चाई जानकर हर कोई आश्चर्यचकित हो सकता है।
पढ़ें ये खबर भी- Deccan Queen: रेलवे की पहली डीलक्स ट्रेन ने पूरे किए 93 वर्ष, कुर्सी-टेबल पर बैठकर खाने का ट्रेन में मिलता है मजा
जानें क्या है वीडियो का वायरल
यहां पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया कि, कुछ गांव वाले एक सड़क को अपने हाथों से उठा कर उस तरह से लपेट देते हैं, जिस तरह से कोई चादर लपेटी जाती है। यह सोच रहे होंगे कि सड़क पर चादर तो ठोस और मजबूत होती है. कोई सड़क चादर, दरी या कालीन की तरह कैसे मोड़ी जा सकती है. लेकिन यह सच है। यहां पर वीडियो में ग्रामीण राणा ठाकुर नाम के कॉन्ट्रैक्टर का जिक्र कर रहे हैं. ये गांव वाले चिल्ला-चिल्ला कर सड़क निर्माण के नाम पर घोटाले को उजागर कर रहे हैं. वे इस सड़क को फर्जी बता रहे हैं।
किस तरह से ठेकेदार ने लगाया चूना
आपको बताते चले कि, पीएम ग्राम सड़क योजना के नाम पर स्थानीय ठेकेदार ने किस तरह चूना लगाया है. कॉन्ट्रैक्टर की ओर से यह वादा किया गया था कि वह जर्मन तकनीक से उत्तम स्तर की सड़क तैयार करवाएगा. लेकिन कस्मेवादे थे जो सब वादे थे वादों का क्या? जो सड़क बन कर सामने आई उसने सारे गोरखधंधे का पर्दाफाश कर दिया। आपको बताते चलें कि, इस मामले में अब अब स्थानीय लोग उस इंजीनियर पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं जिसने ठेकेदार के इस काम को अप्रूव कर दिया और घोटाला होने दिया है।
पढ़ें ये खबर भी- NVS Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, हर महीने मिलेंगे 35750 रुपए