नई दिल्ली। Asia’s first display-based ‘navigation’ भारत ने जीएजीएएन उपग्रह प्रौद्योगिकी का उपयोग करके जुहू से पुणे की एक उड़ान के जरिये विभिन्न हेलीकॉप्टर के लिए एशिया का पहला प्रदर्शन-आधारित ‘नेविगेशन’ का प्रदर्शन किया।
जानिए क्या बोले सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि यह ‘भारतीय विमानन क्षेत्र के चमकदार नवाचार का एक अच्छा उदाहरण है।’’उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने हेलीकॉप्टरों के लिए एशिया का पहला प्रदर्शन-आधारित ‘नेविगेशन’ का प्रदर्शन किया है।’’मंत्री ने कहा, ‘‘जुहू से पुणे की उड़ान में जीएजीएएन (गगन) उपग्रह प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया, जो सटीकता को बढ़ाता है, जिससे उच्च गुणवत्ता वाले हवाई यातायात प्रबंधन की सुविधा मिलती है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को बधाई।’जीएजीएएन का मतलब है ‘जीपीएस एडेड जीईओ आगमेंटेड नेविगेशन’।