भोपाल। Bhopal Gaurav Diwas Holiday: आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए अगले साल से 1 जून को भोपाल में शासकीय स्थापना घोषित किया गया है। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सिंगर श्रेया घोशाल अपनी जादुई आवाज से प्रस्तुति देंगी। तो वहीं मनोज मुंतशिर राजधानी भोपाल की कहानी बताएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी।
1 जून को मनाया जाएगा भोपाल गौरव दिवस, पूर्व संध्या पर निकाली गई रैली
.@Alok_SharmaBJP | #BhopalGauravDiwav | #BhopalNews pic.twitter.com/E9k8Fjta7w— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 31, 2023
MP IAS Transfer: आईएएस अधिकारियों के तबादले, स्वाति मीणा को बनाया बाल महिला बाल विकास विभाग सचिव
ये होंगे कार्यक्रम
भोपाल का गौरव दिवस (Bhopal Gaurav Diwas) कार्यक्रम के तहत शाम को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे। महशूर शायर मनोज मुंतशिर राजधानी भोपाल का कहानी Bhopal Gaurav Diwas Holiday बताएंगे। तो वहीं प्रसिद्ध सिंगर श्रेया घोषाल अपनी सुरीली और जादुई आवाज से मधुर संगीतमयी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। महाकाल की संस्तुति और लेजर शो होगा। इसके अलावा स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले व्यक्तियों को सीएम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
राजधानी भोपाल में आज बदलेगा ट्रैफिक
इसको लेकर शाम 4 बजे से यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा रुट को डायवर्ट किया गया है। आमजन से अनुरोध है कि अव्यवस्था से बचने के लिए दिए गए मार्गों से ही आवागमन करें।
दिनांक 01 जून 2023 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में #भोपाल_गौरव_दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या एवं गायिका श्रेया घोषाल की प्रस्तुति के दौरान सायंः-04ः00 बजे से आवश्यकतानुसार #यातायात_डायवर्सन व्यवस्था जुनसुविधा के लिये उपलब्ध है @CP_Bhopal @ianuragIPS @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/e7Ul4AXHut
— DCP Traffic, Bhopal (@dcpbpl_Traffic) May 31, 2023
भोपाल से खत्म हुआ था शासन
भोपाल को 1 जून 1949 को आजादी मिली थी। जी हां इससे पहले यहां नवाब हमीदुल्लाह का शासन था। भारत में भोपाल के विलय के दिन को भोपाल विलीनीकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।