दमोह।MP Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के गंगा जमना स्कूल में हिन्दू लड़कियों का हिजाब पहने फोटो वायरल हो रहा है। जिसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा एक मीडिया को इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए बताया, कि जिस स्कूल का ये मामला बताया जा रहा है। यदि उस स्कूल ने ये गणवेश निर्धारित किया है तो इन नाबालिक बच्चों के अभिभावकों से अनुमति लेनी चाहिए थी। एक प्रकार से सरकार का प्राइवेट स्कूलों के गणवेश पर नियंत्रण नहीं होने की वजह से ये उसका दुरुपयोग है। अधिकारियों को बच्चों और अभिभावकों के बयान लेने के निर्देश देता हूं, कि क्या नाबालिक बच्चों के अभिभावकों ने ये ड्रेस पहनने की अनुमति दी है। आने वाला समय हमें इस बात के लिए विवश करेगा कि हमें सरकारी स्कूलों के साथ—साथ प्राइवेट स्कूलों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करें। ताकि विवाद की स्थिति भविष्य में न बने।
विभिन्न बीजेपी (BJP) ने जांच की मांग उठाई है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दमोह कलेक्टर-एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं।
2012 से स्कार्फ यूनिफॉर्म का हिस्सा
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2012 से स्कार्फ इस स्कूल में यूनिफॉर्म का हिस्सा है। प्राइवेट स्कूलों द्वारा यूनिफार्म को लेकर हमारा नियंत्रण नहीं हैं। इसके लिए कलेक्टर और एसपी कार्रवाई के लिए सक्षम हैं।
दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/WyTZerrZP2
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 31, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैसेज
आपको बता दें इस स्कूल में कक्षा दसवीं के टॉपर्स की लिस्ट लगाई गई थी। जिसमें चार हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने हुए दिखाया गया है।
प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर कही यह बात
प्रोफेसरों पर धर्मांतरण कराने के आरोप में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का ट्वीट सामने आया है। प्राइवेट स्कूल (MP Damoh News) का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट किया कि, यूनिफॉर्म के नाम पर बच्चियों को जबरन पहनाया गया बुरखा।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले में एक स्कूल द्वारा हिंदू और अन्य ग़ैर मुस्लिम बच्चियों को स्कूल यूनीफ़ॉर्म के नाम पर जबरन बुर्का व हिजाब पहनाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है, एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु Collector Damoh व पुलिस अधीक्षक दमोह को निर्देश प्रेषित किए जा रहे हैं।”
मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले में एक स्कूल द्वारा हिंदू और अन्य ग़ैर मुस्लिम बच्चियों को स्कूल यूनीफ़ॉर्म के नाम पर जबरन बुर्का व हिजाब पहनाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है।
इसका संज्ञान लिया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु @CollectorDamoh व पुलिस अधीक्षक दमोह को निर्देश प्रेषित…— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) May 30, 2023
आखिर क्या है पूरा मामला
आपको बता दें पूरा मामला दमोह जिले के गंगा जमना स्कूल का है। जहां एमपी बोर्ड टॉपर्स हिन्दू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया है। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा (Surendra Sharma) ने आपत्ति जताते हुए गृहमंत्री से जांच की मांग की है। तो वहीं दूसरी ओर हिंदूवादी संगठन द्वारा इस मामले पर आज बुधवार को ज्ञापन सौंपने की बात कही है।
क्या यही गजब गंगा जमना तहजीब है
इस विद्यालय की तो मान्यता रद्द होना चाहिये।।
जो #thekerlastory में देखा था यहां तो साक्षात हो रहा है।।
मेरा माननीय गृहमंत्री @drnarottammisra
जी से आग्रह है कि धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिये इस विद्यालय के संचालकों के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही हो। pic.twitter.com/msxJMyl21X— Surendra Sharma Shivpuri (@surendraGmp) May 30, 2023
सुरेंद्र शर्मा ने किया ट्वीट
सुरेंद्र शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “क्या यही गजब गंगा जमना तहजीब है। इस विद्यालय की तो मान्यता रद्द होना चाहिये।। जो the kerla story में देखा था यहां तो साक्षात हो रहा है।। मेरा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी से आग्रह है कि, धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिये इस विद्यालय के संचालकों के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही हो।”