भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक और पार्टी की एंट्री हो गई है। जी हां भारत राष्ट्र समिति पार्टी ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए 6 नेताओं को अपने में शामिल कर लिया है। बीआरएस भारत राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एमपी के 6 वरिष्ठ नेताओं को अपने में शामिल कर लिया है। जिसमें एमपी के दिग्गज नेता और सतना के पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में ली सदस्यता
जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के पहले एमपी में बीआरएस की एंट्री ने सत्ताधारी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए 6 नेताओं को अपने खेमे में ले लिया है। जिसमें सतना के पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह सहित 6 नेता शामिल हैं। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम केसीआर की मौजूदगी में बीआरएस की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद अब पार्टी बहुत जल्द राजधानी भोपाल में बड़ी सभा आयोजित कर सकती है। इसके लिए पार्टी ने कार्यवाहक के रूप में नियुक्तियां भी शुरू कर दी हैं। पूर्व सांसद बुड्डासेन पटेल को MP में BRS का समन्वयक बनाया गया है।
दिल्ली में बीआरएस (BRD)का कार्यालय खोला
आपको बता दें हाल ही में नई दिल्ली में बीआरएस (BRS) का कार्यालय खोला गया। जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की गतिविधियां शुरू हो गईं। एमपी में (MP Election 2023) इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी तक केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर का मुकाबला माना जा रहा था। लेकिन अब ऐसे में बीआरएस की एंट्री होने से इन दोनों ही पार्टियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। हालांकि बीजेपी को शुरूआती झटका लग ही चुका है ऐसे में देखने वाली बात ये है कि इस पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक्टिव होने के बाद अब किसी पार्टी के नेताओं को तोड़ने की कोशिश की जाएगी। विधानसभा चुनाव में अभी करीब 6 महीने बाकी हैं। ऐसे में पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाकर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर दी है।