जबलपुर। Jabalpur NIA Raid: मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीते दिनों NIA और ATS द्वारा पकड़े गए 3 संदिग्धों को लेकर एनआईए (NIA) ने अपने ट्वीटर हेंडल से जानकारी दी है कि ये ISIS के आतंकी जबलपुर में ISIS के लिए बड़ा नेटवर्क तैयार कर रहे थे। इतना ही नहीं PM मोदी के दौरे के पहले ये बड़ी आतंकी साजिश की तैयारी में भी थे।
MP Election 2023: राहुल गांधी के 150 सीटों के दावे पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री सिंधिया?
ISIS के आतंकी ने ऐसे रची थी साजिश
जबलपुर (Jabalpur NIA Raid) में पकड़े गए इन ISIS के आतंकियों को लेकर NIA ने अपने ट्विटर हैंडल पर कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया है कि आदिल और उसके साथी हमले की तैयारी में थे। इन तीनों मस्जिदों और घरों में बैठक कर साजिश रची जाती थी। अपने मनसूबों को अंजाम देने के लिए ये ISIS के लिए बड़ा नेटवर्क तैयार कर रहे थे। पीएम मोदी के संभावित दौरे के पहले बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसके लिए बारूद खरीदने की फिराक में भी थे। आपको बता दें जून में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का भी दौरा होने वाला है।
Ganga Dussehra 2023: जूना अखाड़ा में साधु संतों का शाही स्नान, लगातार 18 घंटे नृत्य साधना
ISIS के आतंकी ‘दावा’ से करते थे प्रचार
एनआईए के अनुसार ये आतंकी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ-साथ जमीनी ‘दावा’ कार्यक्रमों के जरिए ISIS का प्रचार प्रसार करते थे। इसकी प्लानिंग मस्जिदों और घरों में बैठक कर रची जाती थी। गिरफ़्तार किए गए तीनों आरोपियों ने कट्टरपंथी और हिंसक जिहाद को अंजाम देने के लिए कमिटमेंट किया था। इसे ही पूरा करने में ये लगे थे। इसके लिए फंड भी इकट्ठा करने की प्लानिंग हो चुकी थी। ISIS का प्रसार करने, आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार और गोला-बारूद खरीदने की कोशिश हो रही थी। NIA ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जबलपुर में हुई कार्रवाई अधिकारिक जानकारी दी है।
ISIS के आतंकी ने इस नाम से बनाया था वाट्सग्रुप
एनआईए के ट्वविटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार सैयद मामूर ए ने फ़िसाबिलिलाह के नाम से एक स्थानीय समूह/तंजीम बनाया था। इतना ही नहीं इसी नाम से एक व्हाट्सएप समूह भी संचालित कर रहा था। इस ग्रुप के माध्यम से ये तीनों ही आतंकी लोगों को जोड़ने और ISIS के लिए बड़ा नेटवर्क तैयार करने में लगे थे।
ISIS के आतंकी, Jabalpur NIA Raid, MP breaking, PM modi, Priyandka Ghandhi, NIA Tiwtter